Uttarkashi landslide: उत्तरकाशी-गंगनानी मार्ग पर भूस्खलन, घंटों ठप्प रहा यातायात

Uttarkashi landslide News
Uttarkashi landslide: उत्तरकाशी-गंगनानी मार्ग पर भूस्खलन, घंटों ठप्प रहा यातायात

Netala landslide:नई दिल्ली। उत्तरकाशी से गंगनानी जाने वाले मार्ग पर नेताला के समीप सोमवार सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई। पहाड़ से गिरे मलबे और कीचड़ ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण गंगनानी क्षेत्र तक पहुंच असंभव हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी और अन्य भारी मशीनरी तैनात की गई है। मलबा हटाने और यातायात बहाल करने का कार्य तेज़ी से जारी है। Uttarkashi landslide News

उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह उत्तरकाशी में भीषण बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई थी। धराली समेत कई क्षेत्रों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि अनेक लोग लापता हैं। खोज एवं बचाव कार्य लगातार छठे दिन भी जारी हैं, किंतु रविवार को हुई तेज बारिश ने धराली में राहत अभियान को कठिन बना दिया। दलदल में बदल चुकी मिट्टी के कारण राहत दलों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में भारी दिक्कतें आ रही हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि अब तक 1,308 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राहत और बचाव कार्य चौबीसों घंटे जारी रहेंगे तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस बीच, भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने जिले में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना व्यक्त की है, जबकि कुछ क्षेत्रों में शाम या रात तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे भूस्खलन-प्रवण इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचें। आपदा प्रबंधन टीमें मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए पूरी तरह सतर्क हैं। Uttarkashi landslide News

Earthquake: भीषण भूकंप से दहला तुर्की, धरती हिलने से गिरी ईमारत, एक की मौत