कोई भी छिपा हुआ टीबी का मरीज हो वह सामने आ जाए: डॉक्टर

Pratap Nagar
Pratap Nagar कोई भी छिपा हुआ टीबी का मरीज हो वह सामने आ जाए: डॉक्टर

प्रताप नगर, सच कहूं राजेंद्र कुमार। डॉक्टर साहब ने बताया कि गांव लोप्यो को भी टीबी मुक्त गांव बनाया जाएगा। इसलिए यहां पर यह है अभियान चलाया जा रहा है कि कोई भी छिपा हुआ टीबी का मरीज हो वह सामने आ जाए। उसको ट्रीटमेंट पर लाकर उसका इलाज किया जा सके और इस गांव को टीबी मुक्त गांव बनाया जा सके। डॉक्टर साहब ने बताया कि हमारा उद्देश्य अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा गांवो को टीबी मुक्त पंचायत घोषित करवाना हैl इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में आशा वर्कर की एक टीम बनाकर इस गांव में पहले ही 950 लोगों को स्क्रीन किया जा चुका है। और जो सस्पेक्ट आए थे आज उनका टेस्ट किया गया है।

उन्होंने बताया ने बताया कि आज के कैंप में 37 व्यक्तियों का एक्स-रे किया गया और 24 व्यक्तियों के बलगम के नमूने लिए गए है डॉक्टर साहब ने बताया कि अभी तक हमारे एरिया में इस अभियान के तहत 10 व्यक्ति टीबी ग्रसित पाए गए हैं कोई भी छिपा हुआ टीबी का व्यक्ति एक साल में 10 से 15 व्यक्तियों को टीबी कर सकता है इसलिए यह सक्रिय टीबी खोज अभियान चलाया जा रहा है। मनजीत सिंह एमपीएचडब्ल्यू और आशा वर्कर रेखा ने बताया कि उन्होंने घर-घर जाकर टीबी का सर्वे किया हुआ है और उसे सर्वे के आधार पर आज का कैंप लगाया गया है। इसी अभियान के तहत अगला कैंप गांव बलोली में सोमवार 14 अगस्त को लगाया जाएगा। आज के सक्रिय टीबी खोज अभियान में मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार रेडियोग्राफर , सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर जसपाल, मनजीत सिंह एमपीएचडब्ल्यू, आशा वर्कर रेखा मौजूद रहे।