IND vs AUS: भारत ने आस्ट्रेलिया को चटाई धूल, देखते रह गए विदेशी खिलाड़ी

IND vs AUS
IND vs AUS: भारत ने आस्ट्रेलिया को चटाई धूल, देखते रह गए विदेशी खिलाड़ी

ब्रिसबेन (एजेंसी)। IND vs AUS: मिन्नू मनी (तीन विकेट) के बाद यास्तिका भाटिया (66), कप्तान राधा यादव (60) और तनुजा कंवर (50) के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया ए ने शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया ए को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंडिया ए ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले इंडिया ए टीम टी-20 सीरीज 0-3 से हार गई थी।

266रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरूआत अच्छी रही और उसने मात्र 20 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। शेफाली वर्मा (चार) और धारा गुज्जर (शून्य) पर आउट हुई। इसके बाद एमी एडगर ने तेजल हसबनिस (19) और राघवी बिष्ट (14) को आउटकर इंडिया ए को संकट में डाल दिया। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी राधा यादव ने यास्तिका भाटिया के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई। एला हेवर्ड ने यास्तिका भाटिया को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। IND vs AUS

यास्तिका भाटिया ने 71 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। मिन्नू मनी तीन रन बनाकर आउट हुई। तनुजा कंवर ने 57 गेंदों में (50), राधा यादव ने 78 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से (60) रन बनाये। इंडिया ए ने 49.5 ओवर में आठ विकेट पर 266 रन बनाकर मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। प्रेमा रावत ने 33 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाये।

आॅस्ट्रेलिया ए की ओर से जॉर्जिया प्रेस्टविज, एमी एडगर और एला हेवर्ड ने दो-दो विकेट लिये। किम गार्थ ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां आॅस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 265 का स्कोर खड़ा किया। आॅस्ट्रेलिया का पहला विकेट तालिया विल्सन (आठ) के रूप में पांचवें ओवर में गिरा। उन्हें तितास साधु ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद एलिसा हीली और रेचल ट्रेनामैन की जोड़ी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। मिन्नू मनी ने 15वें ओवर में रेचल ट्रेनामैन (24) को पगबाधा कर इस साझेदारी का अंत किया।

कप्तान तालिया मैक्ग्रा (15), अनिका लीरॉइड (नौ), 30वें ओवर में एलिसा हीली को राधा यादव ने विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के हाथों कैच आउट कर आॅस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। एलिसा हीली ने 87 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (91) रनों की पारी खेली। इसके बाद निकोल फॉल्टम (आठ), एला हेवर्ड (28),एमी एडगर (सात) और जॉर्जिया प्रेस्टविज 18 रन बनाकर आउट हुई। किम गार्थ ने चार चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाये। इंडिया की ओर से मिन्नू मनी ने तीन और साइमा ठाकोर ने दो विकेट लिये। तितास साधु, प्रेमा रावत, राधा यादव और तनुजा कंवर एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। IND vs AUS

यह भी पढ़ें:– इतिहास के साये में खो गया गोरखपुर का सपूत, जो 18 साल की उम्र में अंग्रेजी हुकूमत से भिड़ गया था