दिव्यांग बच्चों ने मनाया 79 वां आजादी अमृत महोत्सव

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: दिव्यांग बच्चों ने मनाया 79 वां आजादी अमृत महोत्सव

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: उत्थान संस्थान की कोशिश ईकाई के दिव्यांग बच्चो ने आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस मनाया। जिसमे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने लायंस क्लब से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल गुलाटी जी तथा महान शिक्षाविद डॉक्टर पी के बाजपई जी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। जिसमे डॉक्टर पी के बाजपई जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है की आज़ादी के 79वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। Pratap Nagar News

यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो दशकों तक भुलाया नही जा सकता। सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर दिव्यांग बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल गुलाटी जी ने अपने विचार रखते हुए कहा की इन दिव्यांग बच्चों को भी समाज में जगह मिले और इनके टैलेंट को पहचाना जाए। Pratap Nagar News

उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सबसे ज्यादा जरूरत अपनेपन की होती है जिसे यह समाज आज भी सही तरीके से नहीं निभा पा रहा। उन्होंने कहा कि मां-बाप के बाद इन बच्चों को दूसरे लोग इतना सम्मान नहीं देते हैं जिनके कि यह हकदार हैं।ऐसे में अगर उनके टैलेंट को सही दिशा में मोड़ दिया जाए तो फिर यह बच्चे ओलंपिक में गोल्ड भी ला सकते हैं। जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को सही दिशा में मोड़ा जा सकता है। आगे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने सभी को आजादी के 79वे अमृत महोत्सव की शुभकामनाए देते हुए कहा की आजादी के पावन पर्व पर हम सभी ये संकल्प लें कि आजादी की गरिमा को कायम रखने हेतु जीवन प्रयन्त इमानदारी और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम देश में समाजिक व्यवस्था को बनायें रखने में गम्भीरता बरतेगें।

अक्षम बच्चों को सक्षम बनाने और इनको समाज की मुख्य धारा में लाने की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है। इस अवसर पर सभी बच्चो ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सभी बच्चो को मिठाई बांटी गई।मौके पर उत्थान संस्थान से रविंद्र मिश्रा जी,स्वाति जी, हनी तोमर सुमित सोनी , सुनैना ,राजेश और दीपा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Haryana Expressway: खुशखबरी, हरियाणा में यहां पर बनेंगे नए फॉरलेन एक्सप्रेसवे, इन शहरों की जमीन होगी…