England Cricket: सबसे युवा कप्तान बने इंग्लैंड के जैकब बेथेल, क्या तोड़ पाएंगे भारत के सबसे युवा कप्तान का रिकॉर्ड?

England Cricket News
England Cricket: सबसे युवा कप्तान बने इंग्लैंड के जैकब बेथेल, क्या तोड़ पाएंगे भारत के सबसे युवा कप्तान का रिकॉर्ड?

England’s Captain Jacob Bethell: नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल को कप्तान नियुक्त किया है। बेथेल के मैदान पर उतरते ही वह इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे। उनकी उम्र फिलहाल 21 वर्ष 296 दिन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोंटी बोडेन के नाम था, जिन्हें वर्ष 1889 में 23 वर्ष की उम्र में इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाया गया था। England Cricket News

भारत का सबसे युवा कप्तान

यदि भारतीय क्रिकेट की बात करें तो यह रिकॉर्ड आज भी नवाब मंसूर अली खान पटौदी के नाम दर्ज है। वे मात्र 21 वर्ष 77 दिन की आयु में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किए गए थे। उस समय पटौदी ने न केवल अपनी युवा ऊर्जा से बल्कि रणनीतिक सोच से भी टीम को नई दिशा दी।

भारतीय क्रिकेट में पटौदी के बाद सचिन तेंदुलकर (23 वर्ष), कपिल देव (24 वर्ष), रवि शास्त्री (25 वर्ष) और शुभमन गिल (25 वर्ष) ने भी कम उम्र में टीम की कमान संभाली थी। इन खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट के सबसे युवा कप्तानों की सूची में गिना जाता है।

पटौदी और बेथेल की तुलना | Cricket News

बेथेल को इंग्लैंड की टी20 टीम का नेतृत्व सौंपा गया है, जबकि पटौदी को टेस्ट टीम की जिम्मेदारी मिली थी। क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी अधिक चुनौतीपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि इसमें रणनीति, धैर्य और लंबे समय तक मानसिक एकाग्रता की आवश्यकता होती है। इस दृष्टिकोण से मंसूर अली खान पटौदी की उपलब्धि और भी विशेष बन जाती है।

पटौदी ने अपने करियर में 40 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की। इनमें से भारत ने 9 मुकाबले जीते, 19 हारे और 12 ड्रॉ रहे। वर्ष 1961 से 1975 तक खेले गए 46 टेस्ट मैचों में पटौदी ने 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाए तथा कुल 2,793 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 203 रन रहा। England Cricket News

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु भाकर करेंगी भारतीय चुनौती की अगुवाई