Adityapur Police Sub-Inspector Death: जमशेदपुर। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर क्षेत्र में शनिवार को पुलिस विभाग में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अरुण कुमार सिंह मूलतः रांची में रहते थे और हाल ही में सरायकेला जिले में पदस्थापित थे। स्थानीय लोगों ने जागृति मैदान के पास स्थित एक मुर्गा दुकान के पीछे शव देखा और तुरंत आरआईटी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। Adityapur News
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार सिंह रांची से सरायकेला मालखाना का चार्ज देने आदित्यपुर आए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। जांच टीम सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है। जांच अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह घटना आत्महत्या है, दुर्घटना है या फिर किसी साजिश का परिणाम। घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस विभाग के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी। अरुण कुमार सिंह एक अनुभवी व ईमानदार अधिकारी माने जाते थे। वह पूर्व में भी आदित्यपुर के आरआईटी थाना में तैनात रह चुके थे और इलाके से अच्छी तरह परिचित थे। बताया जा रहा है कि वह अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे। इस अप्रत्याशित घटना ने पूरे पुलिस महकमे को स्तब्ध कर दिया है। संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव विभागीय सुरक्षा और कई अन्य सवालों को जन्म दे रहा है। Adityapur News