Thief Arrested: वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक व चाकू बरामद

Kairana News
Kairana News: वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक व चाकू बरामद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी की बाइक व अवैध चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। शनिवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार चोरी आदि की घटनाओं में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान भूरा-जंधेड़ी मार्ग से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी की बाइक व अवैध चाकू बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता अशोक निवासी ग्राम जंधेड़ी बताया। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया है। आरोपी ने बरामद बाइक को जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से चोरी करना बताया है।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: तीतरवाड़ा के ग्रामीण की हरियाणा में सड़क हादसे में मौत