साहिबगंज में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, माफियाओं में हड़कंप

Jharkhand News

Sahibganj illegal mining: साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिला प्रशासन ने रविवार को अवैध खनन के खिलाफ विशेष कार्रवाई करते हुए मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भुतहा मौजा में छापेमारी की। इस दौरान अवैध खदान में उपयोग हो रही कई मशीनें और वाहन जब्त किए गए। Jharkhand News

टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। साहिबगंज सदर एसडीओ अमर जॉन आईंद ने इस अभियान का नेतृत्व किया।

जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान स्टार इंडिया खदान के पास बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा था। जैसे ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, कई खनन वाहन और मशीनें फरार हो गईं। फिर भी मौके पर मौजूद दर्जनों वाहन और मशीनें जब्त कर ली गईं।

एसडीओ अमर जॉन आईंद ने कहा कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि इस इलाके में अवैध खनन हो रहा है। सत्यापन के लिए छापेमारी की गई और भारी मात्रा में अवैध खनन पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि जांच में लगी टीम फरार खननकर्ताओं और उनके वाहनों की पहचान करने में जुटी हुई है।

अमर जॉन आईंद ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जो भी व्यक्ति या समूह अवैध खनन में लिप्त पाए जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Jharkhand News

Kathua cloudburst: अब कठुआ में बादल फटा, चार की मौत, रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त