जिला वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 16 पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: जिला वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 16 पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: जिला वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। अंडर-17 बालिकाओं में इशिका ने स्वर्ण, रीमा ने रजत और नंदिनी ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-19 बालिकाओं में तमन्ना व कीर्ति ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया। बाल वर्ग में अंडर-17 के परवेज़ खान, देव, आदित्य, संभव और प्रथम ने स्वर्ण पदक जीते, वहीं रिहान को रजत मिला। Kharkhoda News

अंडर-19 में यश, देव भारद्धाज और अंशुल ने स्वर्ण अपने नाम किया, जबकि अभिमन्यु ने रजत और देव चौहान ने कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन स्टेट चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। पदक विजेताओं का विद्यालय पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया तथा अभिभावकों ने भव्य स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि खिलाड़ी कठोर परिश्रम और निरंतर अभ्यास से पदक प्राप्त कर सकते हैं और देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– नारायणा फ़्यूचर एज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व नव-निर्वाचित छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया