पंजाब में बारिश, खतरे के निशान से ऊपर पहुँची टांगरी नदी, किसानों में डर

Patiala News
Patiala News: पंजाब में बारिश, खतरे के निशान से ऊपर पहुँची टांगरी नदी, किसानों में डर

घग्गर में सराला हैड पर पानी का स्तर 12 फुट के करीब पहुँचा

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को बारिश होने की खबरें हैं, जिसके कारण मौसम में बदलाव आया है। पटियाला से होकर गुजरने वाली टांगरी नदी अपने खतरे के निशान को पार कर गई है, जबकि घग्गर के सराला हैड पर पानी का स्तर 12 फुट पर पहुँच गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई और पटियाला में भी जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। Patiala News

उधर यदि पटियाला से गुजरने वाली नदियों-नालों की बात करें तो घग्गर के सराला हैड पर पानी का स्तर करीब 12 फुट तक पहुँच गया है। यहां डेंजर स्तर 16 फुट का है। प्रशासन द्वारा घग्गर से लगे कई गाँवों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है। वहीं यदि टांगरी नदी की बात करें तो यहाँ आज पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया और एक-दो स्थानों से पानी उफन गया। दोपहर 3 बजे टांगरी नदी में पानी का स्तर 12.5 फुट पर पहुँच गया, जबकि यहाँ खतरे का निशान 12 फुट पर है और इस नदी में 34,073 क्यूसेक पानी बह रहा है।

टांगरी नदी से लगे गाँवों के लोगों का रोष है कि इसके बांधों को तीन-चार साल पहले मजबूत किया गया था, लेकिन उसके बाद प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सनौर हलके के दो दर्जन से अधिक गाँवों को टांगरी नदी से काफी नुकसान होता है। इसके साथ ही मारकंडा नदी में पानी का स्तर 20 फुट से ऊपर बह रहा है, जबकि यहां खतरे का निशान 22 फुट है। इस नदी में भी 34,860 क्यूसेक पानी बह रहा है। पहाड़ों पर बारिश होने के कारण घग्गर समेत अन्य नदियों में पानी का स्तर बढ़ रहा है और प्रशासन द्वारा सुखना झील के गेट खोलने से यह पानी पटियाला की ओर आने वाली घग्गर और अन्य नदियों में पहुँचता है।

स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में: कार्यकारी इंजीनियर | Patiala News

उधर ड्रेनेज विभाग के कार्यकारी इंजीनियर गंभीर प्रथम ने कहा कि चंडीगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण कल अलर्ट जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि घग्गर के सराला हैड का दौरा किया गया है और पानी का स्तर पीछे से घट रहा है तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज विभाग की नजर घग्गर समेत अन्य नदियों पर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें:– अवैध खनन करने वालों पर हो रही लगातार कार्रवाई: चार वाहनों के काटे गए 16 लाख के चालान