
IMD Alert: संदीप सिंहमार। उत्तरभारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में सोमवार से ही मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी है,जो मंगलवार को भी जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई। इसके अलावा पूर्वोत्तरभारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, कोंकण व गोवा, विदर्भऔर तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश चल रही है। पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र व कच्छ, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में भी बारिश की संभावना है। दूसरी तरफ हरियाणा में सोमवार से ही बारिश चल रही है। भारत मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह तक फतेहाबाद जिले के भूना में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण जहाँ निचले इलाकों में पानी भर गया वहीं जलभराव के कारण फसलों को भी नुकसान हुआ है।
देश के इन राज्यों में हुई बरसात | IMD Alert
पिछले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में मध्यम से भारी वर्षा हुई।अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, सौराष्ट्र व कच्छ कोंकण व गोवा तथा दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कर्नाटक, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में हल्की वर्षा दर्ज की गई।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस व साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बीच फसी मानसून टर्फ
उत्तर भारत में सोमवार से ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस व क्लोनिक सरकुलेशन के आपस में मिलने व इस मौसमी सिस्टम के बीच मानसून टर्फ के फंसने से मंगलवार को पूरे दिन रुक रुककर हरियाणा, राजस्थान,पंजाब व उत्तरप्रदेश में भारी बारिश हुई। वर्तमान में उत्तर भारत में आखिरकार मॉनसून वेटर्न डिस्टर्बेंस व साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ पूरे शबाब के साथ सक्रिय हो चुका है। दिनभर पश्चिमी पंजाब, पश्चिमी और मध्य हरियाणा, उत्तर और मध्य राजस्थान में रुक रुककर कही हल्की कही भारी बारिश हुई। कई जगह बरसात अभी भी जारी है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर बना वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का अब मिलन मध्य भारत पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हो रहा है। मानसून ट्रफ इन दोनों सिस्टम के बीच फंस चुकी है जिससे दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है। कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है।आईएमडी के मुताबिक बारिश के सिस्टम का यह गठजोड़ अगले 2 दिन सक्रिय रहेगा। यदि पूर्वानुमान के अनुसार मौसम बना रहा तो राजस्थान व हिमाचल की तरह हरियाणा, पंजाब व उत्तरप्रदेश में भी हालत गंभीर हो सकते हैं। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में जहाँ जलभराव की स्थिति से वाहनों की रफ्तार रुक सकती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।
देश भर में ऐसी है वर्तमान मौसम प्रणाली | IMD Alert
दक्षिण उत्तर प्रदेश और इससे सटे उत्तर मध्यप्रदेश पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर की ऊँचाई तक फैला हुआ है, जो ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और उसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। समुद्र तल पर मानसूनी ट्रफ अब बीकानेर, जयपुर, निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, प्रयागराज, डाल्टनगंज, बांकुड़ा, दीघा से होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसी प्रकार पूर्वी राजस्थान से होते हुए यह मानसूनी सिस्टम दक्षिण उत्तर प्रदेश और इससे सटे उत्तर मध्यप्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों से गुजरते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। दक्षिण हरियाणा और इससे सटे उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी एक चक्रवात परिसंचरण बना हुआ है।अगले 36 घंटों में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इन सभी कारणों से उत्तरभारत सहित देश के तमाम हिस्सों में बारिश का कहर अभी जारी रहने की संभावना है।