Houses Collapsed: भारी बारिश ने बरनाला में बरपाया कहर, कई घरों की छतें गिरीं, भारी नुक्सान

Barnala News
Barnala News: भारी बारिश ने बरनाला में बरपाया कहर, कई घरों की छतें गिरीं, भारी नुक्सान

तपा मंडी में छत गिरने से महिला की मौत

  • राही बस्ती में गिरी छत, बड़ा हादसा टला, आर्थिक मदद की मांग उठाई

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: लगातार हो रही तेज बारिश के कारण राही बस्ती में मंगलवार को एक घर का हिस्सा अचानक गिर गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आर्थिक हानि काफी अधिक हुई। मजदूर बूटा सिंह ने बताया कि वह तिपहिया आॅटो चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता है। बारिश के चलते उनकी आय पहले ही रुक गई थी क्योंकि पानी भरने के कारण आॅटो नहीं चल पा रहे थे। इसी बीच घर के आंगन की छत गिर गई। Barnala News

उन्होंने कहा, भगवान का शुक्र है कि बच्चे दूसरे कमरे में थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। विधवा मुख्तियार कौर का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करती हैं और अपने बेटे से अलग रहती हैं। बारिश के कारण उनके छोटे से घर की छत भी गिर गई, जिससे उनके पास सुरक्षित रहने की जगह नहीं बची। उन्होंने भावुक होकर कहा कि अब उनकी मदद के बिना जीवन कठिन है। उन्होंने पंजाब सरकार से आर्थिक सहायता की अपील की।

पशुशाला ढही, एक पशु की मौत | Barnala News

बरनाला के गुरसेवक नगर में बलदेव सिंह की पशुशाला की छत गिरने से एक पशु की मौत हो गई और कई घायल हो गए। गांव के लोगों ने पंजाब सरकार से आर्थिक मदद की मांग की। तपा मंडी की प्यारा लाल बस्ती में घर की छत गिरने से सोनी नामक महिला की मौत हो गई। पड़ोसियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस्तीवासियों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें:– Facebook: फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार