
How to cultivate papaya:(सच कहूं/अनु सैनी) अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि खेती और किसानी में ज्यादा पैसा नहीं है, लेकिन टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ यह भ्रांति भी टूट रही है, लोग पारंपरिक खेती छोड़ बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं, आपको बता दें कि छपरा के किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर नगदी खेती कर रहे हैं।
दरअसल छपरा जिले के किसान मुन्ना बाबू अपने 15 कट्ठा खेत में पपीता की खेती करते हैं, एक पपीता के पेड़ पर मात्र 100 रुपया खर्च आता है, जबकि एक पेड़ से किसान एक हजार रुपए की कमाई करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक कट्ठा में 45 पेड़ लगाए हैं, जिससे एक फलन में वे 5 लाख रुपए से अधिक कमाई करते हैं, जबकि एक पेड़ से 2 से 3 बार पपीता बेचते हैं। पपीता से होने वाली 3 बार की कमाई को जोड़ा जाए तो 15 लाख से अधिक की कमाई हो जाती है।
किसान मुन्ना बाबू ने बताया कि स्नातक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इंटेलिजेंट ब्यूरो का रिजल्ट निकलवाया और इसके बाद इंटरव्यू दिया, जिसमें उनका चयन नहीं हुआ, उसके बाद सब-इंस्पक्टर का रिजल्ट आया लेकिन उस सूची में भी उनका नाम नहीं आया।
इन पेपरों के बाद उनकी नौकरी करने की इच्छा ही खत्म हो गई और खेती करना शुरू कर दिया, उन्होंने बताया कि यूट्यूब से देखकर वे खेती करते हैं, पहले वे पारंपरिक खेती कर रहे थे, जिसमें उन्हें फायदा नहीं हो रहा था, लेकिन अब आधुनिक तरीके से खेती कर रहे हैं, जिसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा हो रहा है।
उनका कहना है कि वे पपीता का पेड़ खुद तैयार करके लगाते हैं, जिससे अच्छी खासी कमाई हो रही है, उन्होंने ये भी बताया कि हमेशा अलग तरीके से खेती करते हैं और वे इस खेती में प्रथम पुरस्कार भी जीत चुके हैं,इससे पहले भी वे अपनी छत पर स्ट्रॉबेरी की खेती कर चुके हैं, आसपास के किसान उनसे आइडिया लेने के लिए भी मिलते रहते हैं।