Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान में सड़क हादसों में सौ से अधिक लोगों की मौत

Afghanistan Road Accident News
Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान में सड़क हादसों में सौ से अधिक लोगों की मौत

Afghanistan Road Accident: काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मृत्यु हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। तालिबान सरकार के आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की कि यह दुर्घटना कंधार–काबुल राजमार्ग पर अरघांडी इलाके में हुई, जिसका मुख्य कारण वाहन चालक की लापरवाही थी। Afghanistan Road Accident News

मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार, पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुँचीं और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पिछले एक सप्ताह में अफगानिस्तान में सड़क सुरक्षा की दृष्टि से हालात बेहद चिंताजनक रहे हैं। ताज़ा घटनाओं में लगभग सौ से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इससे पहले पश्चिमी हेरात प्रांत के गुजारा जिले में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। यह बस ईरान से निर्वासित प्रवासियों को काबुल ला रही थी और रास्ते में एक मोटरसाइकिल तथा ईंधन ले जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में आग भड़क गई और 79 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 19 बच्चे और कई महिलाएँ भी शामिल थीं।

इसी प्रकार, 24 अगस्त को उत्तरी बदख्शां प्रांत के कोहिस्तान जिले में एक वाहन के पलटने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु और चार लोग घायल हुए। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल थे।

इसके अतिरिक्त, 22 अगस्त को दक्षिणी हेलमंद प्रांत के गरमसिर जिले में एक ट्रैक्टर नदी में गिर गया, जिससे तीन महिलाओं और नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य बच्चे घायल हुए। सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई कर 14 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लगातार हो रही इन घटनाओं ने अफगानिस्तान में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। Afghanistan Road Accident News