गाजियाबाद में विजयनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad News
Ghaziabad News: गाजियाबाद में विजयनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

लूट, छीना-झपटी व चोरी की वारदातों में थे लिप्त; अवैध असलहा, मोटरसाइकिल व नकदी बरामद

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के थाना विजयनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। क्षेत्र में लूट, छिनैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक सोने की चैन, 5,500 नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए हैं। Ghaziabad News

एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि विजयनगर थाना प्रभारी, शशि चौधरी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बदमाशों को रोकने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में शाबिद के पैर में गोली लगी और उसके साथी अंशु सहित दोनों को दबोच लिया गया। बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है, जिनमें राह चलते लोगों से चैन और मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं शामिल हैं। Ghaziabad News

पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने विजयनगर थाना प्रभारी, शशि चौधरी और विजयनगर पुलिस टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाजियाबाद पुलिस प्रतिबद्ध है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गाजियाबाद पुलिस की सख्त चेतावनी है, कि अपराधियों के लिए गाजियाबाद में कोई जगह नहीं है। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– खरखौदा के भाजपा विधायक पर भड़के गोहाना के पूर्व विधायक, अपने कार्यकाल का दिया लेखा-जोखा