प्रशासनिक अधकारियों पर दबाव बना, अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त है कुछ प्रभावशाली व्यक्ति
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: खनन जोन को अवैध खनन एवं खनन सामग्री के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की जहां प्रशंसा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनकर धड़ल्ले से अवैध खनन एवं परिवहन जारी है। उल्लेखनीय है कि अवैध खनन एवं परिवहन की गतिविधियों पर दिन में तो काफी हद तक अंकुश लग गया है परंतु रात होते ही अवैध खनन में लगे जिले के कुछ प्रभावशाली लोग सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाकर चेकिंग पॉइंट से बे रोक टोक निकल रहे हैं। Pratap Nagar News
उल्लेखनीय है कि स्टाफ की बरसाती मौसम में अधिक कार्य एवं स्टाफ की कमी के कारण प्रशासन द्वारा कुछ समय पहले चेकिंग पॉइट्स (नाके) हटा दिए गए थे जिससे एकाएक अवैध खनन एवं परिवहन में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी। खनन जोन के गांव में रहने वाले निवासियों की मांग के चलते जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त के पश्चात दोबारा चेकिंग पॉइट्स नाके खनन जोन में लगा दिए गए थे। जिसके चलते अवैध खनन एवं परिवहन में भारी कमी देखने को मिल रही हैं। खनन जोन में अवैध खनन के परिवहन के मार्ग पर सरकारी चेकिंग प्वाइंट्स लगने के कारण जहां एक तरफ सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ ओवरलोडिंग एवं सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी देखने को मिली है।
प्रशासन द्वारा लगाए गए नाको से खनन जोन में रहने वाले ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। जिला प्रशासन के सराहनीय कार्य का जहां आमजन द्वारा स्वागत किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ खनन कारोबार से जुड़े एवं अपने आप को तथाकथित सरकार समझने वाले कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को जिला पशासन द्वारा चेकिंग पॉइंट्स लगाने का निर्णय रास नहीं आ रहा, इन लोगों की अवैध खनन एवं परिवहन की गतिविधियों पर दिन में तो काफी हद तक रोक लग चुकी है, परंतु शाम होते ही बड़ी-बड़ी गाड़ियों में सवार कुछ पभावशाली व्यक्तियों के गुर्गे सरकारी चेकिंग प्वाइंट्स पर जाकर वहां कार्यरत प्रशासनिक कर्मचारीयों पर दबाव बनाकर अवैध खनन सामग्री से भरे हुए डंपरो को बिना चेकिंग के ले जा रहे हैं। Pratap Nagar News
मिली जानकारी के अनुसार खनन जोन के गांव सुल्तानपुर एवं मुगलांवाली के निकट कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के स्क्रीनिंग संयंत्र है। इन स्क्रीनिंग प्लांट्स पर अवैध तरीके से खनन सामग्री तैयार कर उसे बिना किसी बिल व बिना किसी ई रवाना के बेचा जा रहा है, जिससे सरकार को करोड़ों का चूना लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी चेकिंग पॉइंट्स पर अधिकारियों द्वारा जब उनके वाहनों को चेकिंग के लिए रोका जाता है तो यह लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर चेकिंग पॉइंट्स पर हंगामा कर देते हैं और धड़ल्ले से अवैध सामग्री से भर अपने वाहन लेकर वहां से निकल जाते हैं।
लोगों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपने आकाओं की सरपरसति के चलते यह लोग अवैध खनन एवं परिवहन तो कर ही रहे है साथ ही इनके वाहन ओवरलोड भी होते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि सरकारी चेकिंग पॉइंट्स (नाके ) पर कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए और ऐसे कर्मचारी लगाए जाए जो किसी भी राजनीतिक दबाव में न आकर निष्पक्षता से अपना कार्य करें, और साथ ही अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। Pratap Nagar News