PM Narendra Modi China visit: पीएम मोदी की सात वर्षों के बाद चीन यात्रा, भारतीय और चीनी कारोबारियों को बड़ी उम्मीदें

Narendra Modi News
PM Narendra Modi China visit: पीएम मोदी की सात वर्षों के बाद चीन यात्रा, भारतीय और चीनी कारोबारियों को बड़ी उम्मीदें

PM Narendra Modi China visit: बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी चीन दौरे को लेकर बीजिंग में उत्साह और अपेक्षाओं का वातावरण है। लगभग सात वर्षों के बाद भारतीय प्रधानमंत्री चीन पहुँचने वाले हैं। इस ऐतिहासिक यात्रा को भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा देने वाला कदम माना जा रहा है। स्थानीय भारतीय समुदाय के साथ-साथ चीनी नागरिक और कारोबारी वर्ग भी इस दौरे को लेकर आशान्वित हैं। Narendra Modi News

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती जटिलताओं के बीच यह यात्रा न केवल एशिया, बल्कि वैश्विक सहयोग के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत–चीन संबंधों में यह दौरा एक निर्णायक मोड़ ला सकता है।

बीजिंग के एक भारतीय रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि दोनों देश प्राचीन सभ्यताओं के उत्तराधिकारी और पड़ोसी हैं। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी यह संकेत देती है कि भारत और चीन मिलकर भविष्य के लिए सहयोग की नई राह तलाशना चाहते हैं। PM Modi China visit

एशिया की सबसे बड़ी दो अर्थव्यवस्थाओं का एक साथ आना सकारात्मक संकेत

वहीं, चीन के एक उद्योगपति ने बताया कि एशिया की सबसे बड़ी दो अर्थव्यवस्थाओं का एक साथ आना विश्व व्यापार के लिए सकारात्मक संकेत है। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी द्विपक्षीय सहयोग को गति देने और वैश्विक तनावों के बीच संतुलन बनाने की दिशा में अहम है।

एक भारतीय प्रवासी नागरिक ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस यात्रा से व्यापार के अवसर तो बढ़ेंगे ही, लेकिन सबसे बड़ी उपलब्धि भारत और चीन की जनता के बीच आपसी विश्वास और मित्रता का सुदृढ़ होना होगा। विदेश नीति विशेषज्ञों का मानना है कि यह दौरा सीमा विवाद पर संवाद की संभावनाओं को आगे बढ़ाने, नई तकनीकी और हरित ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने तथा क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में एक ठोस पहल साबित हो सकता है। Narendra Modi News

Indian Army Converge Capsule 2: भारतीय सेना ने किया ‘कन्वर्ज कैप्सूल-2’ का सफल आयोजन, अब…