एसडीएम अजय हुड्डा ने अधिकारियों के साथ किया घग्घर टटियाना गेज, सारोला साइफन, रत्ता खेड़ा लुकमान बंध, भाटिया घग्घर बंध आदि क्षेत्र का दौरा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गुहला-चीका (सच कहूँ/सतिंदर कुमार)। Guhla Cheeka News: पहाड़ों में हुई ज्यादा बरसात के कारण घग्गर नदी में बढ़ते जल स्तर को लेकर एसडीएम अजय हुड्डा ने डीसी प्रीति के निर्देशानुसार गुहला क्षेत्र का दौरा किया। फिलहाल गुहला क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। एसडीएम ने स्थिति को देखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है और कहा कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। Guhla Cheeka News
कलायत एसडीएम अजय हुड्डा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ घग्घर टटियाना गेज, सारोला साइफन, रत्ता खेड़ा लुकमान बंध, भाटिया घग्घर बंध आदि क्षेत्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घग्गर टटियाना गेज पर 26 हजार क्यूसिक पानी चल रहा है, जिसका लेवल 16 फुट है। खतरे का निशान 23 फुट पर है। सिंचाई विभाग इस पर पूरी निगरानी बनाए हुए हैं। साइफन सरोला पर तटबंध को मजबूत करने के लिए कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है।
रत्ता खेड़ा लुकमान गांव के पास बंध पर पोकलेन मशीन पहले से ही तैनात कर दी गई है, ताकि अगर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होती है तो उससे निपटा जा सके। इसके बाद उन्होंने भाटिया घग्घर बंध का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर नायब तहसीलदार बंसी लाल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता गुरविंदर सिंह दयोल, एसडीओ अजमेर सिंह, कानूनगो प्रवीण कुमार, भगवंत, जीत राम, अजयदीप, मंजीत आदि मौजूद रहे।
32 गांवों आ सकते है बाढ़ की चपेट में, सभी में अलर्ट किया
एसडीएम अजय सिंह ने कहा कि लगभग 32 गांव के लोगों को अलर्ट किया गया है। ग्राम सचिवों की भी ड्यूटी लगाई गई है। संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ खड़ा है, उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जहां कहीं कमी नजर आ रही है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी इस कार्य में जुटे हुए हैं।
बाढ़ की स्थिति को लेकर तैयारी रखे अधिकारी: एसडीएम
एसडीएम अजय हुड्डा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा कि यदि बाढ़ की स्थिति पैदा होती है तो उससे निपटने के लिए विभाग पूरी तैयारियां रखें। जितने भी कार्य बाढ़ प्रबंधन हेतू चल रहे हैं, उन्हें समयबद्ध पूरा करें। ड्रेनों की सफाई के कार्य में तेजी लाएं, ताकि पानी निकासी अच्छी तरह से हो सके और किसानों व आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
गुहला क्षेत्र में संभावित बाढ़ स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार:- डीसी प्रीति | Guhla Cheeka News
डीसी प्रीति ने कहा कि गुहला में स्थिति फिलहाल कन्ट्रोल में है। बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है। अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह ग्रामीण क्षेत्र से जल भराव से संबंधित जानकारी तुरंत जिला प्रशासन के संज्ञान में लेकर आए। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए।
यह भी पढ़ें:– बीएमयू में ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन