सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Sonipat News: यमुना नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे किनारे बसे गांवों में कटाव शुरू हो गया है। खेतों की मेंडें बहने लगी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। हालात को देखते हुए हलका विधायक देवेंद्र सिंह कादियान ने यमुना किनारे गांवों का दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। विधायक ने एसडीएम, सिंचाई, राजस्व और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यमुना घाट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे बसे गांवों में ठीकरी पहरा लगवाया जाए और गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति या पशु यमुना की तरफ न जाए। Sonipat News
कादियान ने ग्रामीणों से अपील की कि अगर खेतों में कोई जरूरी सामान रखा है, तो उसे तुरंत वहां से हटा लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर कटाव तेज हो रहा है, वहां पर पुख्ता प्रबंध किए जाए। गांव बेगा, पबनेरा आदि आसपास के क्षेत्रों में यमुना का बहाव तेज हो चुका है। कई जगह खेतों की मेड़ टूट गई है। कुछ किसानों की फसलें भी पानी में बह गई हैं। स्थानीय किसानों ने बताया, हर साल पानी आता है, लेकिन इस बार कटाव ज्यादा अंदर तक आ गया है। रात को पहरा देना पड़ रहा है। विधायक ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और राहत कार्यों के लिए टीमें तैयार हैं। यदि किसी किसान को नुकसान होता है तो सरकार मुआवजा देगी। Sonipat News
सरकार की प्राथमिकता जन और धन की हानि को रोकना है। प्रशासन ने भी निचले इलाकों में अलर्ट जारी यमुना के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रभावित गांवों में जाकर हालात पर नजर रखें और किसी भी स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दें। ग्रामीणों की मांग है कि सरकार यमुना किनारे स्थायी तटबंध बनाए ताकि हर साल होने वाले कटाव से निजात मिल सके। इस अवसर पर एसडीएम प्रवेश कादियान, गिरदावर राजेश मलिक, पटवारी सचिन, पटवारी अरुण आदि मौजूद रहे। Sonipat News
यह भी पढ़ें:– कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं भारत और रूस: पीएम मोदी