Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी बड़ी अपडेट

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी बड़ी अपडेट

हनुमानगढ़ में थमा बारिश का दौर, दिनभर मंडराते रहे बादल

हनुमानगढ़। पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार जारी मानसून की बारिश का दौर मंगलवार को थमा। इससे जनजीवन कुछ सामान्य हुआ। हालांकि निचले इलाकों में मंगलवार को भी जलभराव की स्थिति रही। दिनभर आसमान में बादल मंडराते रहे। लेकिन बारिश नहीं हुई। जिला मुख्यालय सहित जिला कलक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंगलवार को भी पानी में डूबे रहे। जलभराव के चलते मंगलवार को भी शहर के कई अण्डरपास बंद रहे। पम्प सैट के जरिए पानी की निकासी का कार्य जारी रहा। जंक्शन में चूना फाटक व सतीपुरा के बीच बना रेलवे अण्डरब्रिज भी जल भराव के कारण आमजन के लिए बंद रहा। ट्रैक्टर व पम्प सैट लगाकर अण्डरब्रिज से पानी निकालने का कार्य किया गया। Rajasthan Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम साफ रहेगा। आगामी पांच सितम्बर से आठ सितम्बर के बीच कहीं हल्की बारिश की उम्मीद है। चार सितम्बर तक कहीं-कहीं आते-जाते बादलों से बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से मंगलवार को जारी किए गए राजस्थान मौसम अपडेट के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में पश्चिमी, उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों व हरियाणा के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।

पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में 3 सितम्बर से पुन: भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 3-4 व 5 सितम्बर को कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 5 से 7 सितम्बर को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। Rajasthan Weather Update

Uttarakhand flood alert: “उत्तराखंड में भारी बारिश से मची त्राहि-त्राहि, निचले इलाकों में बाढ़…