परचून की दुकान में घुसे चोर, एलईडी टीवी-नकदी व किरयाना का सामान चुराया

Hanumangarh News

गांव बनवाला स्थित दुकान में रात्रि को हुई वारदात

हनुमानगढ़। सदर थाना क्षेत्र के गांव बनवाला स्थित परचून की दुकान में रात्रि को ताले तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने एलईडी टीवी, राशन सामग्री, नकदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर डीवीआर भी चुराकर ले गए। दुकानदार की रिपोर्ट के आधार पर सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार राजीव कुमार (39) पुत्र रौनक राम अरोड़ा निवासी वार्ड 23, गली नम्बर 20, टाउन ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि गांव बनवाला में उसकी परचून की दुकान है। Hanumangarh News

सोमवार की रात्रि करीब 8.30 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया। जब वह मंगलवार की सुबह 7 बजे बनवाला में दुकान खोलने के लिए गया तो दोनों ताले टूटे हुए थे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए थे। जब उसने दुकान खोली तो अन्दर से एक एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, गुड़ से भरे दो कार्टून, चीनी का कट्टा, घी, रिफाइंड, देसी घी, जर्दा, बीडी, पांच हजार की नगदी और अन्य सामान गायब था। रात्रि को ताले तोड़कर दुकान में घुसे किसी अज्ञात शख्स ने यह सब सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान एएसआई लालचन्द कर रहे हैं। Hanumangarh News