
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश अब मैदानी इलाकों के लिए आफ़त बन चुकी है। नदियाँ और नाले पूरे उफान पर हैं। पिहोवा की मारकंडा नदी ने भी इस समय विकराल रूप धारण कर लिया है। नदी का पानी आसपास के गांवों में घुसने से हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं। ऐसे हालात में प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। इन्हीं हालात का जायजा लेने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित जय भगवान शर्मा डी डी स्वयं बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने जलबेढ़ा, झांसा, दीवाना, ठसका मीरा जी सहित आसपास के सभी बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना। शर्मा ने प्रभावित परिवारों से रूबरू होकर उनकी समस्याएँ सुनीं और आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन हर कठिनाई में उनके साथ खड़ा है। Pehowa News
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए शर्मा भावुक हो उठे। उन्होंने कहा – “यह प्राकृतिक आपदा हम सबकी परीक्षा ले रही है, लेकिन आप सभी निश्चिंत रहें। सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव इंतज़ाम किए हैं। किसी भी परिवार को भूखा या बेघर नहीं रहने दिया जाएगा। खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस पर पल-पल की खबर ले रहे हैं और हम सब और प्रशासन आप सबके साथ दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है ताकि आप सबको किसी तरह की कोई परेशानी ना आये l और उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि दिन-रात बचाव कार्य जारी है। प्रशासन की टीम लगातार गांवों का दौरा कर रही है और जिन जिन परिवारों को ज़रूरत है, उन्हें तुरंत राहत सामग्री व सुरक्षित ठिकाना मुहैया करावाया जायेगा। आप सब की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। Pehowa News
गांवों वालों ने पंडित जय भगवान शर्मा डीडी से अपनी समस्याएँ साझा कीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर निचले इलाकों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए और किसी को भी दवाई, भोजन या अन्य ज़रूरत की चीज़ों की कमी न होने पाए।
गौरतलब है कि राज्य सरकार पहले ही सभी जिलों को अलर्ट कर चुकी है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्राकृतिक आपदा के दौरान हर पीड़ित परिवार तक तुरंत सहायता पहुँचनी चाहिए।
इस दौरे ने बाढ़ पीड़ितों में नया आत्मविश्वास जगाया। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि जब प्रशासन और नेता खुद गांवों तक पहुँच रहे हैं, तो उन्हें अब अकेलापन महसूस नहीं हो रहा। इस मौके पर एसडीएम पिहोवा अभिनव सिवाच, डीएसपी निर्मल सिंह, एक्शन मनीष बब्बर, नायब तहसीलदार इस्माईलाबाद सागरमल, बीडीपीओ अंकित पूनिया, एसचओ इस्माईलाबाद राजेश कुमार, एसचओ झांसा गुलाब सिंह, नगर पालिका प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष चिरंजीवी गर्ग इस्माईलाबाद, अजय ढींगरा, हरविंदर सिंह प्रधान ब्लॉक समिति इस्माईलाबाद, बलदेव सिंह ब्लॉक समिति सदस्य इस्माईलाबाद, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष शर्मा भूस्तला, मांगेराम मेगा माजरा झांसा सरपंच पवन कुमार, झांसा के पूर्व सरपंच पुनीत मल भाजपा नेता मनदीप विर्क व सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व गांव के लोग मौजूद रहे l Pehowa News
यह भी पढ़ें:– विद्युत चोरी पकड़ने के लिए विद्युत विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप 14 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई