कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाने हेतु किसानों का ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से किया गया चयन

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाने हेतु किसानों का ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से किया गया चयन

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की उपस्थिति में लघु सचिवालय में फसल अवशेष प्रबंधन योजना 2025-26 के तहत अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों के लिए उपायुक्त महोदय द्वारा मनोनीत जिला राजस्व अधिकारी तरुण सहोता की अध्यक्षता में पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन ड्रॉ का आयोजन किया गया। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि किसान धान के बचे हुए अवशेषों में आग न लगाये बल्कि इनका प्रबंधन विभाग द्वारा अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहे फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों की सहायता से करें ताकि पर्यावरण व आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

उप कृषि निदेशक, यमुनानगर आदित्य प्रताप डाबास ने बताया कि जिला के 1402 कृषि यन्त्रों हेतु किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। इनमें से ऑनलाईन ड्रॉ के माध्यम से 444 किसानों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार जिले में जीरो बर्निंग के साथ प्रदूषण मुक्त यमुनानगर का लक्ष्य रखा गया है। Pratap Nagar News

सहायक कृषि अभियन्ता, यमुनानगर विनीत जैन ने बताया कि योजना के अनुसार किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी क्रम में आयोजित ड्रॉ में स्ट्रा बेलर मशीनों के आवेदकों में से 28 प्रतिशत व अन्य कृषि यंत्रों हेतु कुल आवेदकों में से 33 प्रतिशत का चयन कर लिया गया है। चयनित किसानों की सूची उप कृषि निदेशक, यमुनानगर के कार्यालय व सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में लगा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त चयनित किसानों को दूरभाष पर भी सूचित कर दिया जायेगा। अनुसूचित जाति के सभी किसान जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था, उन सभी का चयन कर लिया गया है। किसानों के अंतिम अनुमोदन हेतु अपलोड किये गये दस्तावेजों की जांच उपरांत 8 सितंबर तक ऑनलाईन पोर्टल पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यदि चयनित किसान के दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित किसान उक्त तिथि तक अपने दस्तावेज कार्यालय में जमा करवा कर ऑनलाईन पोर्टल पर ठीक करवा सकता है। इसके बाद किसानों को मोबाइल पर अंतिम अनुमोदन का संदेश भेजा जाएगा। संदेश मिलने के बाद किसान अपनी पसंद के डीलर एवं निर्माता का चयन पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर कर सकेंगे व उन्हें अनुदान पात्रता प्रमाण पत्र (परमिट) भी पोर्टल से डाउनलोड करने होगें। इसके साथ ही किसानों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपनी मशीनों की खरीद 25 सितंबर तक पूरी कर लें तथा 30 सितंबर तक डीलर/निर्माता से प्राप्त बिल, ई-बिल स्वयं, घोषणा-पत्र व कृषि यन्त्र के साथ लोकेशन सहित फोटो डीलर के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करवायें। इसके उपरांत इन दस्तावेजों की मूल प्रतियां सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में जमा करवानी आवश्यक है। Pratap Nagar News

ड्रा के दौरान जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्य डॉ. संदीप रावल, वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र, दामला एस.एन. जौहर, प्रतिनिधि लीड बैंक मैनेजर, पी.एन.बी., श्रीमति रीतू वर्मा, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड उपस्थित रहें। इन सभी के द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु किसानों के चयन की प्रक्रिया को पोर्टल के माध्यम से सरल बनाने के लिये निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा व निदेशालय की आई.टी. टीम की प्रशंसा भी की।

यह भी पढ़ें:– सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब