दिल्ली के राजौरी गार्डन में पानी की टंकी से मिला युवक का शव

New Delhi
New Delhi दिल्ली के राजौरी गार्डन में पानी की टंकी से मिला युवक का शव

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में में स्थित पुराने एमसीडी आॅफिस (विशाल एन्क्लेव के पास) स्थित पानी की टंकी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3:15 बजे सामने आई। पुलिस उपायुक्त दराड़े सरद भास्कर ने बताया कि सूचना मिलते ही राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम, अपराध टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान रघुबीर नगर निवासी युवक के रूप में हुई। क्राइम टीम और एफएसएल द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद शव को आगे की चिकित्सा जांच के लिए डीडीयू अस्पताल के शवगृह भेज दिया गया है। इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की हत्या के साथ आत्महत्या व दुर्घटना के एंगल से भी आगे की जांच कर रही है।