कैराना में पीईटी केंद्रों पर पहुंचे डीएम-एसपी, परखी व्यवस्था

Kairana News
Kairana News: कैराना में पीईटी केंद्रों पर पहुंचे डीएम-एसपी, परखी व्यवस्था

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: डीएम-एसपी ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा(पीईटी) के लिए बनाए गए केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सूबे में दो दिवसीय प्रारंभिक पात्रता परीक्षा(पीईटी) का आयोजन किया गया है। शनिवार को परीक्षा के पहले दिन जिलाधिकारी अरविंद चौहान व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने पीईटी के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। Kairana News

डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से भी व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी हासिल की। डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात मातहतों को नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु मुस्तैदी के साथ में अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिये। साथ ही, किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही के लिए चेताया है। इस दौरान एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री आदि मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने कैराना में बनाए है तीन परीक्षा केंद्र | Kairana News

जिला प्रशासन की ओर से पीईटी परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु कस्बे के तीन कॉलेजों को एग्जाम सेंटर बनाया गया है, जिनमें कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व पब्लिक इण्टर कॉलिज तथा झाड़खेड़ी मार्ग पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी शामिल है। पीईटी परीक्षा दो दिनों तक चार पालियों में सम्पन्न होगी।

शनिवार को परीक्षा का पहला दिन था। पहली पाली प्रातः दस बजे से बारह बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। प्रत्येक पाली में परीक्षा की अवधि 120 मिनट निर्धारित की गई है। एक पाली में अधिकतम 600 अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बाढ़ के बीच भी बिजलीकर्मियों का जज़्बा, डटे रहे दिगोह लाइन पर, बहाल रखी बिजली आपूर्ति