पुलिस अधीक्षक ने सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर के एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी केंद्र का किया दौरा

Yamunanagar News
Yamunanagar News: सिविल अस्पताल यमुनानगर में नशा मुक्ति केन्द्र में मरीजों से बातचीत करते एसपी कमलदीप गोयल।

यमुनानगर (सच कहूँ ब्यूरो)। Yamunanagar News: शनिवार को पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर के एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी केंद्र (नशा मुक्ति केंद्र) का दौरा किया। उन्होने केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इलाजरत मरीजों की स्थिति का अवलोकन किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि इन दिनों युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार की नशीली वस्तुओं के प्रभाव में आकर अपने जीवन को खतरे में डाल रही है। Yamunanagar News

ऐसे में इस प्रकार के केन्द्र का होना एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिससे न केवल नशे से ग्रसित व्यक्ति का पुनर्वास संभव हो पाता है, बल्कि समाज को भी सुरक्षित बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि नशा मुक्ति अभियान हमारी प्राथमिकता में शामिल है। समाज से नशे की जड़ को खत्म करना एक सामूहिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन न केवल अपराधियों पर कार्रवाई करता है, बल्कि उन लोगों के पुनर्वास पर भी विशेष ध्यान देता है जो इस समस्या के शिकार बन चुके हैं। यह केंद्र इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– कैराना में पीईटी केंद्रों पर पहुंचे डीएम-एसपी, परखी व्यवस्था