मानवता की सेवा का भाव हर व्यक्ति में होना चाहिए, यह सर्वोत्तम कार्यः हरविन्द्र कल्याण

Gharaunda News
Gharaunda News: मानवता की सेवा का भाव हर व्यक्ति में होना चाहिए, यह सर्वोत्तम कार्यः विसा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा में जेसीआई द्वारा लगाए गए रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में की शिरकत

घरौंडा/करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा है कि मानवता की सेवा का भाव हर व्यक्ति में होना चाहिए। यह सर्वोत्तम कार्य है। उन्होंने घरौंडा में अग्रवाल धर्मशाला में जेसीआई की ओर से आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का उदघाटन और शिवपुरी को ट्रैक्टर-ट्राली व रोटावेटर समर्पित करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। Gharaunda News

उन्होंने आयोजन के लिए जेसीआई टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि जनसेवा के नाते जेसीआई के बुलावे पर प्रबुद्ध नागरिकों का एकत्र होना दर्शता है कि सभी के मन में मानवता की सेवा का भाव है। भविष्य में भी जनसेवा के कार्य जारी रहने चाहिएं। उन्होंने कहा कि एंबूलेंस का महत्त्व तब समझ आता है जब मरीज को एक-एक मिनट एक-एक दिन के बराबर लगने लगता है। मरीजों को समय पर एंबूलेंस सुविधा उपलब्ध होने से उनके जीवन को बचाया जा सकता है। इस सुविधा का सदुपयोग होना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि एंबूलेंस चालकों की डयूटी कम चुनौतीपूर्ण नहीं है लेकिन इसे सही भावना से निभाया जाए तो वह मरीजों के लिए वरदान साबित हो जाती है। Gharaunda News

उन्होंने कहा कि जेसीआई की ओर से समर्पित किए गए ट्रैक्टर-ट्राली व रोटावेटर से शिवपुरी में कार्यों के निष्पादन में मदद मिलेगी। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वालों को भी बधाई दी। कहा कि ऐसे आयोजनों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं। उन्होंने लोगों से पड़ोसी राज्यों के बाढ़ पीडि़तों की मदद का आह्वान किया। शिविर में 111 लोगों ने रक्तदान किया। जेसीआई की ओर से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ-साथ हेलमेट भी वितरित किए गए।

इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता, जेसीआई के चार्टर अध्यक्ष सुशील जैन के अलावा राजेश गोयल, सचिन गुप्ता, पंकज गुप्ता, अजय सिंगला, राहुल गर्ग, संजीव गुप्ता, मुनीष गर्ग, आशीष गुप्ता, मनोनीत पार्षद अनिल जावा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी आदि मौजूद रहे। Gharaunda News

यह भी पढ़ें:– रोटरी क्लब पिहोवा में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षकों को किया गया सम्मानित