चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Punjab School Holiday: पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 48 और गाँव, 2691 आबादी और 2131 हैक्टेयर फसलें प्रभावित हुई हैं। अब तक, 22 जिलों के 1996 गाँव प्रभावित हुए हैं, जिससे कुल 3,87,013 आबादी प्रभावित हुई है। पिछले 24 घंटों में 925 और लोगों को निकाला गया, जिससे अब तक बचाए गए लोगों की कुल संख्या 22,854 हो गई है।
अब तक सबसे ज्यादा लोगों को गुरदासपुर (5581), फाजिल्का (4202), फिरोजपुर (3888), अमृतसर (3260), होशियारपुर (1616), पठानकोट (1139) और कपूरथला (1428 ) से निकाला गया है। राज्य में इस समय 139 राहत शिविर कार्यरत हैं, जिनमें 6121 प्रभावित लोग रह रहे हैं, जबकि बाढ़ शुरू होने के बाद से विभिन्न जिलों में कुल 219 शिविर स्थापित किए गए हैं। इनमें फाजिल्का में 14 शिविरों में 2588 लोग, बरनाला में 49 शिविरों में 527 लोग, होशियारपुर में चार शिविरों में 921 लोग, रूपनगर में पांच शिविरों में 250 लोग, मोगा में तीन शिविरों में 155 लोग और मानसा में दो शिविरों में 89 लोग रह रहे हैं। Punjab School Holiday
बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में अभी छुट्टियां जारी रहेगी
वहीं बात करें तो सरकार ने 9 सितंबर को सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है लेकिन बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में अभी छुट्टियां जारी रहेगी। इसी क्रम में फिरोजपुर की डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने जानकारी दी कि जिले के 36 बाढ़ प्रभावित स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। वहीं, बाकी सभी सरकारी, निजी और एडेड स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए 8 सितंबर से और विद्यार्थियों के लिए 9 सितंबर से सामान्य रूप से खुल जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिले के 36 बाढ़ प्रभावित स्कूल सरकारी प्राइमरी स्कूल टेंडी वाला, कालू वाला, गट्टी रहीम के, निहाला लवेरा, धीरा घरा, कामलवाला, मुठियां वाला, निहाले वाला, चांदी वाला, राजो के उसपार, खुंदर गट्टी, आले वाला, अराजी सबरा, दुल्ले के, नाथू वाला, गट्टी अजायब सिंह, नौ बेहराम शेर सिंह, ढाणी गुरमुख सिंह, राणा पंज गराई, नवां राणा पंज गराई, शेर सिंह वाला, मौजी बहादुर के, काले के हिठाड़, कुतबदीन वाला, बंडाला, बस्ती राम लाल, भखड़ा, सुल्तान वाला, फत्ते वाला, बग्गे वाला, सरकारी मिडिल स्कूल आले वाला, कामलवाला मुठियां वाला, निहाले वाला, महालम, सरकारी हाई स्कूल खुंदर गट्टी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरा घरा, गट्टी राजो के और नौ बेहराम शेर सिंह हैं जो अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे। Punjab School Holiday
यह भी पढ़ें:– Bihar Anganwadi Workers Salary Hike: सरकार की आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों को बड़ी सौगात















