Fake MLA Mumbai: मुंबई। मुंबई में एक विचित्र प्रकरण उजागर हुआ है, जहाँ एक व्यक्ति ने स्वयं को जनप्रतिनिधि प्रदर्शित करने के लिए अपनी निजी कारों पर “विधानसभा सदस्य” और “महाराष्ट्र शासन” के नामपट्ट व प्रतीक चिन्ह चस्पा कर रखे थे। इन नकली पहचान चिन्हों के सहारे वह न केवल टोल कर से छूट ले रहा था, बल्कि अन्य सरकारी सुविधाओं का भी अनुचित उपयोग कर रहा था। इस धोखाधड़ी की शिकायत प्राप्त होते ही वडाला टीटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध विभिन्न विधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी है। आरोपी का नाम मानव व्यंकटेश मुन्नास्वामी बताया जा रहा है। Mumbai News
शिकायत दर्ज कराने वाले 59 वर्षीय बाबूराव गंगाराम सुलम, जो सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ने स्पष्ट किया कि उक्त व्यक्ति किसी प्रकार का निर्वाचित प्रतिनिधि अथवा शासकीय पदाधिकारी नहीं है। फिर भी उसने अपनी गाड़ियों पर हरे रंग का गोल प्रतीक चिन्ह लगाया था, जिसमें अशोक स्तंभ अंकित था। साथ ही विशेष ‘महाराष्ट्र शासन’ नामपट्टी भी लगाई हुई थी, जो केवल अधिकृत शासकीय वाहनों को ही प्रदान की जाती है।
जाँच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने इस भ्रामक तरीके का प्रयोग टोल कर में छूट पाने तथा अन्य शासकीय सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु किया। पुलिस ने उसे भारतीय दंड संहिता, शासकीय प्रतीक अधिनियम और मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोपी ठहराया है। फिलहाल सबूत एकत्र किए जा रहे हैं और निकट भविष्य में गिरफ्तारी की संभावना प्रबल है। Mumbai News