
पिहोवा :- पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने जहां इंसानी जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं किसानों की रीढ़ माने जाने वाले उनके पशुधन को भी गहरी चोट पहुंची है। खेत बर्बाद हुए, चारा डूब गया और पशुओं का जीवन संकट में पड़ गया। किसान बेबस नज़र आ रहे हैं, लेकिन इसी अंधेरे में इंसानियत की एक किरण जलाकर रोटरी क्लब पिहोवा ने राहत और उम्मीद का संदेश दिया है। क्लब ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गुरदास पुर, डेरा बाबा नानक और आस पास के क्षेत्र में पशुओं के लिए आवश्यक दवाइयां, पौष्टिक चारा और पशु विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजी है, ताकि किसानों का यह सबसे बड़ा सहारा सुरक्षित रह सके।
Haryana Railway News: अच्छी खबर, हरियाणा में जमीनों के रेट छूएंगे आसमान, जानें ये बड़ी वजह
रोटरी क्लब पिहोवा के प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा ने भावुक शब्दों में कहा की हमारे किसान दिन-रात मेहनत करके पूरे देश का पेट भरते हैं। उनका पशुधन ही उनकी ताकत और आजीविका का आधार है। ऐसे कठिन समय में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा होना चहिये l
और जितना भी हो सके उनका सहयोग करना चाहिए । रोटरी क्लब का यह प्रयास किसानों और उनके पशुधन दोनों की रक्षा के लिए है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही वँहा हालात थोड़े सामान्य होंगे और पानी का स्तर घटेगा, रोटरी क्लब अपनी अनुभवी डॉक्टरों की टीम लेकर पंजाब पहुँचेगा। गुरदास पुर डेरा बाबा नानक और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में एक मेडिकल कैंप लगाया जाएगा, जहाँ पीड़ित परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उन्हें ज़रूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
डॉ. अवनीत वडैच ने कहा कि “बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं में बीमारियों और कुपोषण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा की किसी भी किसान का पशुधन बीमारी का शिकार न हो।
इस लिए क्लब की और से पशुओं के लिए आवश्यक दवाइयां, पौष्टिक चारा और विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम भेजी जा रही हैं l यह सिर्फ मदद नहीं, बल्कि किसानों के भविष्य को बचाने का प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि मैं विशेष रूप से रोटरी क्लब पिहोवा के प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा का आभार जताता हूं, जिनके नेतृत्व में यह सेवा कार्य संभव हुआ। साथ ही, सरदारजी डेयरी फार्म इस्हाक के परमजीत सिंह को भी धन्यवाद करता हूँ l जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राहत सामग्री को पंजाब तक पहुंचाने में अहम योगदान दें रहें हैं ।”
वहीं, क्लब के सचिव गौरव बंसल ने कहा – “रोटरी क्लब पिहोवा हमेशा समाज सेवा को अपनी प्राथमिकता मानता है। जब-जब कोई आपदा आई है, हमने हर संभव सहयोग देने की कोशिश की है।
इस बार भी हमारी पूरी टीम दिन-रात इस राहत कार्य में जुटी हुई है। यह सेवा का अवसर हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आज जब किसान कठिनाइयों के बीच संघर्ष कर रहे हैं, रोटरी क्लब पिहोवा का यह कदम न केवल राहत पहुंचा रहा है बल्कि समाज को यह संदेश भी दे रहा है कि “सच्ची सेवा वही है, जो पीड़ित और जरूरतमंद तक समय रहते पहुंचे। आइए, हम सब मिलकर इस सेवा अभियान का हिस्सा बनें और बाढ़ पीड़ित किसानों व उनके पशुधन को बचाने में अपना योगदान दें। इस मौके पर पूर्व प्रधान गुरु प्रकाश माटा, पूर्व सचिव डॉक्टर जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष मोहित चावला, नरोत्तम वासन, अजय कालड़ा, अमित मुखिजा, संजीव गुप्ता,डॉ. मनप्रीत, जसप्रीत बहल, अंकित ग्रोवर, परमजीत सिंह, वीरेंद्र शोकंद व अन्य लोग मौजूद रहें l