विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राशन किटें

Gurdaspur News
Gurdaspur News: विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राशन किटें

टीम सदस्यों ने ने गांवों में की वितरित

गुरदासपुर (सच कहूँ न्यूज)। Gurdaspur News: पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक अरुणा चौधरी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों की श्रृंखला के तहत बुधवार को गांव बालापिंडी, चक्कराजा, ताजपुर और मद्देपुर में बड़ी संख्या में राशन किटें भेजी। विधायिका अरुणा चौधरी ने इन राशन किटों को अलग-अलग गांवों के लिए अपने घर से रवाना किया, जिन्हें आगे उनकी टीम द्वारा प्रभावित गांवों में पहुंचा कर जरूरतमंद लोगों में वितरित किया गया। चौधरी ने कहा कि इस मुश्किल समय में अपने लोगों की मदद करना उनका कर्तव्य है।

प्राकृतिक आपदा आने के बाद से ही वह अपनी टीम के साथ पीड़ितों के पास जाकर उनकी वर्तमान स्थिति और प्रभावित गांवों का जायजा लेती आ रही हैं। कई गांवों में दूसरी बार भी राहत सामग्री भेजी जा चुकी है। उन्होंने भरोसा दिया कि आगे भी मदद जारी रखी जाएगी। जानकारी अनुसार, अरुणा चौधरी के आदेश पर ब्लॉक समिति दिनानगर के पूर्व चेयरमैन हरविंदर सिंह भट्टी की देखरेख में जोन इंचार्ज वरिन्द्र सिंह नौशहिरा और अन्य टीम सदस्यों ने गांव चक्कराजा और ताजपुर में राशन किटें वितरित कीं। वहीं, बालापिंडी व मद्देपुर में बाकी टीम ने जिम्मेदारी निभाई।

भट्टी ने कहा कि यह अरुणा चौधरी की दरियादिली है कि वह पिछले कई दिनों से लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री भेज रही हैं और खुद वहां जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत हो रही हैं। इस दौरान गांवों की महिलाओं ने विधायक अरुणा चौधरी और वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी का धन्यवाद किया। इस मौके पर एनआरआई मौंटी घूमण, जगरूप रंधावा, पंकज कुमार, हरपाल सिंह, दीदार सिंह , विक्रमजीत, अंग्रेज सिंह, दलबीर सिंह, अमरजीत, सरपंच कमलेश कुमारी बालापिंडी, गौरव गोरू, सुरेश कुमार बालापिंडी, विजय शर्मा और राम स्वरूप सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  Gurdaspur News

यह भी पढ़ें:– खजाने के कागजों में 12 हजार करोड़, केंद्र से आई ‘नकदी’ कहां गई, कोई बताने को तैयार नहीं