
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में गुरुग्राम शहर में एक विशाल सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें भारी तादाद में साध-संगत ने हिस्सा लिया। यह अभियान हरियाणा सरकार और गुरुग्राम नगर निगम के आह्वान पर चलाया गया है, जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस सफाई महाभियान का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने स्वयं शाह मस्ताना जी शाह सतनाम जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा से वर्चुअली झाड़ू लगाकर किया।
सुबह से ही डेरा सच्चा सौदा की “शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी” के सेवादार झाड़ू, कचरा बीनने के उपकरण और स्वच्छता का संदेश लेकर गुरुग्राम की सड़कों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर जुट गए। इसके बाद उन्होंने जी जान लगाकर सफाई की। इतना ही नहीं उन्होंने स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आइये देखते हैं सफाई महाअभियान की तस्वीरें…
