ट्रेन में सफर कर रहे पूर्व सरपंच के पुत्र के साथ लूटपाट, युवक भी लापता

Hanumangarh News

परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की कार्रवाई की मांग

हनुमानगढ़। ट्रेन में सफर कर रहे पूर्व सरपंच के पुत्र के साथ मारपीट कर उससे पर्स, मोबाइल फोन, बैग छीनने तथा नशीला पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से युवक भी लापता है। गुरुवार को युवक के परिजन आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के बैनर तले पुलिस अधीक्षक से मिले और ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। Hanumangarh News

रेवंतराम पुत्र सोनाराम मेघवाल निवासी वार्ड सात, गांव सूरेवाला तहसील टिब्बी ने बताया कि वह पंचायत सूरेवाला का पूर्व सरपंच रह चुका है। उसका पुत्र भरत उर्फ भीमा (30) छह सितम्बर को घर से अपने किसी परिचित के पास गुवाहाटी (असम) कार्य करने के लिए रवाना हुआ था। नौ सितम्बर की शाम के समय नई कोच विहार, पश्चिम बंगाल रेलवे पुलिस ने दूरभाष के जरिए उसे सूचना दी कि उसका लड़का उन्हें मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसे किसी व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिला दिया है। उसका पर्स, मोबाइल फोन, बैग, कपड़े आदि गायब हैं। उसके बाद रेलवे पुलिस कर्मचारी ने वीडियो कॉल के जरिए भरत उर्फ भीमा से बात करवाई।

उक्त लोग मिलकर उसके पुत्र भरत उर्फ भीमा को जान से मार सकते हैं

भरत उर्फ भीमा ने कहा कि राजू गैंगस्टर व विक्की जो कि सूरेवाला के रहने वाले हैं, उनके साथ आए 15-20 लड़कों ने ट्रेन में उसके साथ मारपीट की तथा उसका पर्स, मोबाइल फोन, बैग छीन लिया तथा उसे कुछ पिला दिया। अब वह रेलवे पुलिस के पास है। इसके पश्चात उसने दोबारा उसी नम्बर पर सम्पर्क किया तो रेलवे कर्मचारी ने बताया कि उसका लड़का यहां से चला गया है और उन्हें कुछ नहीं बताकर गया। उसके बाद उसका अपने पुत्र भरत उर्फ भीमा से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया।

रेवंतराम के अनुसार राजू गैंगस्टर, विक्की व अन्य ने मिलकर उसके पुत्र के साथ आपराधिक घटना की। उसे अंदेशा है कि उक्त लोग मिलकर उसके पुत्र भरत उर्फ भीमा को जान से मार सकते हैं। रेवंतराम ने इस संबंध में तुरंत प्रभाव से उचित कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर भीम आर्मी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव बेरवाल, जिला सचिव हरी ढाल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कटारिया, आजाद समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष भजनलाल, रेवाराम, राजेश खटीक, कुलदीप औलख, कालूराम, रूप सिंह, जग्गा सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। Hanumangarh News