हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत अराईयांवाली के मनरेगा मजदूरों ने दो सप्ताह की बकाया मजदूरी का भुगतान करने की मांग के संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले मनरेगा मजदूरों ने मांग के समर्थन में जिला कलक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की। रामस्वरूप ने बताया कि हनुमानगढ़ पंचायत समिति कार्यालय से मस्टरोल जारी होकर उनकी ग्राम पंचायत अराईयांवाली में पहुंच गए। MNREGA workers News
एलडीसी परमजीत ने कहा कि मस्टरोल जारी हुए हैं। इसलिए वे अपने कार्यस्थल पर जाकर कार्य करें। इस पर मनरेगा मजदूर दो सप्ताह तक कार्यस्थल पर गए और कार्य किया। लेकिन 90 दिन बीतने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ। जबकि साथी मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान हो चुका है। जब वे एलडीसी परमजीत से मिले तो उनका कहना था कि उनकी पैमाइश नहीं हो पाएगी। उनके खातों में मजदूरी का भुगतान नहीं होगा। वे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय जाकर पता करें। उन्होंने जिला कलक्टर से मांग की कि उनकी बकाया मजदूरी का शीघ्र भुगतान करवाया जाए। MNREGA workers News















