युवाओं ने नशीली टैबलेट बेचते पकड़ा

Delhi Police Special Cell
Sanketik Photo

पुलिस ने एक व्यक्ति को लिया हिरासत में, जंक्शन के सेक्टर 12 का मामला

हनुमानगढ़। नशे के खिलाफ अभियान चला रही युवाओं की टीम ने गुरुवार को सूचना पर जंक्शन के सेक्टर 12 में एक जने को प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बेचते पकड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उक्त शख्स को हिरासत में लेकर थाना ले गई। दीपू ठाकुर ने बताया कि उसे गुरुवार सुबह सूचना मिली कि कोई व्यक्ति सेक्टर 12, वार्ड 10 में अपने घर पर प्रतिबंधित नशीली टैपेंटाडोल टैबलेट बेच रहा है। Hanumangarh News

इस पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा। उसने टीम के एक सदस्य को बोगस ग्राहक बनाकर उक्त व्यक्ति के पास भेजा। उक्त व्यक्ति ने टीम के सदस्य को नशीली टैबलेट बेच दी। इस पर उन्होंने नशीली टैबलेट बेचने वाले से बात की तो उसने बताया कि वह नशीली टैबलेट बेचता नहीं बल्कि खुद खाता है और उसकी पत्नी भी। वह टाउन के सिकलीगर मोहल्ले में एक जने से नशीली टैबलेट खरीदकर लाता है। साथ ही कहा कि उनकी टीम के सदस्य को नशीली टैबलेट बेचकर उसके सौ रुपए बन गए।

दीपू ठाकुर ने कहा कि नशीली टैबलेट बेचने वाले के तो सौ रुपए बन गए लेकिन अगर नशीली टैबलेट खरीदने वाले किसी नौजवान की ओवरडोज से मौत हो जाए तो नशीली टैबलेट बेचने वाले के तो सौ रुपए बन गए लेकिन एक मां का बेटा तो चला गया। दीपू ठाकुर ने बताया कि उसने अपनी टीम के साथ नशे के खिलाफ करीब दो माह से अभियान चला रखा है। इस दौरान वह 15 से 20 नशा कारोबारियों का पता लगा चुका है। दीपू ठाकुर ने पुलिस प्रशासन से नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। Hanumangarh News

MNREGA workers: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी