School Bus: चलती स्कूल बस का टायर धंसा, 50 बच्चों की बाल-बाल बची जान

Hisar News
Hisar News: धंसे टायर के साथ सड़क पर खड़ी स्कूल बस, बस से उतरे बच्चे।

हिसार (सच कहूँ/मुकेश)। Hisar School Bus News: हिसार जिले में वीरवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। धांसूझ्रबुगाना रोड पर एक प्राइवेट स्कूल बस का पिछला टायर अचानक सड़क में धंस गया। बस में उस समय करीब 50 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं और किसी बच्चे को चोट नहीं लगी।

जानकारी के अनुसार, यह बस बुगाना गांव से बच्चों को लेकर रोजाना हिसार स्थित एक निजी स्कूल आती है। आसपास के ढाणियों के बच्चे भी इसी बस से स्कूल आते हैं। वीरवार सुबह जब बस धांसूझ्रबुगाना रोड से गुजर रही थी तो अचानक सड़क के बीच बनी सफेद पट्टी के पास जमीन धंस गई और बस का पिछला टायर उसमें फंस गया। Hisar News

अचानक हुई इस घटना से बच्चों में घबराहट फैल गई। चालक और स्टाफ ने तुरंत सभी बच्चों को सुरक्षित बस से उतार लिया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दूसरी बस की व्यवस्था कर बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण सड़क की नींव कमजोर हो चुकी है, जिसके चलते यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि जिले में जलभराव की स्थिति को देखते हुए स्कूल कई दिनों तक बंद रहे थे और सोमवार से ही दोबारा खुले थे। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की समय पर मरम्मत और मजबूती नहीं होने के कारण बड़े हादसे का खतरा मंडरा रहा है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– Raid: कबाड़ व्यापारी के घर आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा, शहर में मचा हडकंप