गन्ना भुगतान हेतु 679.37 करोड़ रु. जारी किये: चीमा

Chandigarh News
Chandigarh News: गन्ना भुगतान हेतु 679.37 करोड़ रु. जारी किये: चीमा

बोले- अब तक 87 प्रतिशत तक भुगतान किया जा चुका

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने वीरवार को कहा है कि राज्य सरकार ने 2024-25 पेराई सत्र के लिए गन्ना भुगतान के लिए 679.37 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि राज्य की नौ सहकारी गन्ना मिलों को गन्ना आपूर्ति करने वाले राज्य भर के 18,771 किसानों ने सीजन के दौरान कुल 194.66 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की। किसानों को इस भुगतान से लाभ हुआ है। Chandigarh News

उन्होंने बताया कि 401 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान के आधार पर किसानों का कुल बकाया 779.86 करोड़ रुपये बनता है और इस सम्बन्ध में केंद्रीय सहायता मिलने के बाद शेष 100.49 करोड़ रुपये का भुगतान भी जल्द ही कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि अब तक 87 प्रतिशत से अधिक भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नौ सहकारी चीनी मिलों में से अजनाला के लिए 10 मार्च, बटाला के लिए 18 मार्च, भोगपुर के लिए 27 मार्च, बुढेवाल के लिए 13 मार्च, फाजिल्का के लिए एक मार्च, गुरदासपुर के लिए 25 मार्च, मोरिंडा के लिए 30 मार्च, नवांशहर के लिए 31 मार्च और नकोदर के लिए 22 फरवरी तक गन्ने की खरीद का बकाया चुका दिया गया है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– School Bus: चलती स्कूल बस का टायर धंसा, 50 बच्चों की बाल-बाल बची जान