New Rail Line: पानीपत से लेकर हस्तिनापुर तक बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, किसानों की हो जाएगी मौज, भूमि का होगा अधिग्रहण

New Rail Line
New Rail Line: पानीपत से लेकर हस्तिनापुर तक बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, किसानों की हो जाएगी मौज, भूमि का होगा अधिग्रहण

New Rail Line: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई रफ्तार देने के उद्देश्य से राज्य सरकार और भारतीय रेल ने मिलकर एक नई रेलवे लाइन बिछाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बड़ा बल मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तावित रेलवे लाइन दौराला से पानीपत। ऐसे में दौराला एक बड़े स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा। दौराला से मवाना, हस्तिनापुर होते हुए 62.5 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिजनौर तक जाएगी। इससे पश्चिम उप्र के जिले आपस में जुड़ जाएंगे। बड़ी आबादी को रेल सुविधाओं का फायदा मिलेगा।

Dog Bite: घाव को साबुन से धोने पर कितना घटता है रेबीज का खतरा? WHO विशेषज्ञों की अहम चेतावनी और सलाह

दौराला से मवाना, हस्तिनापुरÞ तक बिछाई जाएगी | New Rail Line

दौराला से मवाना, हस्तिनापुरÞ तक बिछाई जाएगी, जो आसपास के कई जिलों को सीधे जोड़ते हुए यात्रियों के सफर को आसान बनाएगी। यह परियोजना न केवल यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि माल परिवहन को भी गति देगी। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस नई लाइन के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे। निर्माण कार्य में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की योजना है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। स्थानीय लोगों में इस खबर को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। व्यापारियों से लेकर छात्रों और नौकरीपेशा लोगों तक, सभी को उम्मीद है कि यह रेललाइन उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।