Gurugram Safai Abhiyan News: मात्र इतने घंटों में गुरुग्राम हुआ चकाचक, देखिये रिपोर्ट

Gurugram Safai Abhiyan News
Gurugram Safai Abhiyan News: मात्र इतने घंटों में गुरुग्राम हुआ चकाचक, देखिये रिपोर्ट

Gurugram Safai Abhiyan News: गुरुग्राम (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर वीरवार को गुरु द्रोणाचार्य की धरती गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान में सहयोग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम के अलग अलग जोनों में पहुंचकर न केवल स्वयं झाडू लगाई बल्कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का हौंसला भी बढ़ाया। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह मस्ताना जी-शाह सतनाम जी धाम, डेरा सच्चा सौदा, सरसा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से स्वयं साध-संगत के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया। गुरुग्राम के चार जोन को अलग-अलग वार्डों में बांटकर सेवादारों ने सफाई कार्य को पूर्ण किया। सफाई अभियान के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डेरा सच्चा सौदा के योगदान की सराहना भी की। साथ ही मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की भारी संख्या में उपस्थिति सराहनीय है। मैं उन्हें बधाई और साधुवाद देता हूँ। उन्होंने गुरुग्राम के प्रत्येक निवासी से इस स्वच्छता अभियान में जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा हमें मिलकर गुरुग्राम को स्वच्छता रैंकिंग में सबसे ऊपर लाना है। यह जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। सफाई अभियान के दौरान 2800 टन कूड़ा-कचरा निकाला गया।

Haryana Ring Road: हरियाणा के इन गांवों से गुरजेगा ये रिंग रोड़, गांवों की बदलेगी सूरत, शहरों को देंगे टक्कर, जानें रूट

Gurugram Safai Abhiyan Latest News
Gurugram Safai Abhiyan Latest News: सफाई महाअभियान में सेवादारों ने दिखाया जिगरा, सड़कें, गलियां, चौक, पार्क सब चमकते आए नजर, देखें…

चार जोनों में बंटी साध-संगत, सेवा का जज्बा काबिले तारीफ | Gurugram Safai Abhiyan News

गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए सेवादारों द्वारा शहर को चार जोनों में बांटा गया। इन जोनों में बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अनुशासित तरीके से सफाई कार्यों को अंजाम दिया। सेवादारों ने हाथों में लिए झाडू, कस्सी, दराती, तसले, फावड़े सहित अन्य सफाई उपकरणों से कुछ घंटों में कूड़े कर्कट के ढेर एकत्रित कर दिए, जिन्हें सेवादारों ने नगर निगम के वाहनों में कर्मचाारियों की सहायता से डम्पिंग स्थानों तक पहुंचाया। सेवादारों द्वारा इस सफाई अभियान के पश्चात गुरुग्राम की हर गली, चौक, चौराहा, मोहल्ला, कॉलोनियां, सार्वजनिक स्थान चकाचक नजर आए। सफाई अभियान के दौरान खास बात ये रही कि यहां पहुंचे सभी सेवादार अपने साथ खाने पीने का सारा सामान अपने घर से ही लेकर आए थे।

Gurugram Safai Abhiyan Update
Gurugram Safai Abhiyan Update: सफाई महाअभियान की ये तस्वीरें बना देंगी आपका दिन, दिखा सेवादारों का जज्बा

मात्र 7 घंटे में किया साफ

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा मात्र 7 घंटे के अंदर गुरु द्रोणाचार्य की धरती गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान को मुकम्मल कर गुरुग्राम की धरती को साफ किया गया। इस सफाई अभियान में आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा सहित अन्य देशों व प्रान्तों से सेवादार सहयोग के लिए पहुंचे।