ये संस्था जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क नेत्र का इलाज करवाती है, जानिये

Pratap Nagar
Pratap Nagar ये संस्था जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क नेत्र का इलाज करवाती है, जानिये

प्रताप नगर, सच कहूं राजेंद्र कुमार। क्षेत्र की जानी-मानी संस्था जनकल्याण समिति प्रताप नगर द्वारा अपने मासिक एम एस नेत्र ज्योति अभियान के तहत एक कार्यक्रम श्री गुरु सुंदर मुनि निर्वाण हॉस्पिटल प्रताप नगर में आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी प्रवीण बटार और अध्यक्ष के रूप में नीलम जैन ने शिरकत की। विशिष्ठ अतिथि वीरेंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता और हरीश शर्मा रहे।

सबसे पहले समिति चेयरमैन संदीप गुप्ता और प्रकल्प प्रमुख गगन ग्रोवर ने अतिथि गण का स्वागत किया तथा संस्था के नेत्र ज्योति अभियान और अन्य प्रकल्पों के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया की आज संस्था की संस्था पूरे वर्ष भर 7 प्रकल्प चलाती है, जिसमे से आज अपने विशेष प्रकल्प नेत्र ज्योति अभियान के तहत 4 जरूरत मंद व्यक्तियों को आंखों में लेंस डलवाने के लिए यमुनानगर के प्रतिष्ठित हस्पताल में भेज जा रहा है।

मुख्य अतिथि प्रवीण बटार ने मौके पर बोलते हुए कहा कि आज जन कल्याण समिति प्रतापनगर क्षेत्र के साथ साथ पूरे यमुनानगर जिले में अपने जन कल्याण में कार्यो के कारण अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। कार्यक्रम अध्यक्ष नीलम जैन ने जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित नेत्र ज्योति अभियान को सबसे पुण्य कार्य बताया। आज लाजवंती देवधर से,दिनेश कुमार लेदी से, परमजीत मुजाफत कलाँ से ,और रवि कुमार प्रतापनगर से इन 4 लोगों की आखों में लेंस डलवाया जाएगा। मौके पर संस्था पदाधिकारी प्रबंधक मधुकर चौहान, प्रधान राजेश कश्यप, कोषाध्यक्ष प्रदीप गर्ग, महासचिव संजीव चनालिया,सचिव गगन ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।