Haryana Hospital Recruitment: चंडीगढ़ (एजेंसी)। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी। इसके लिए सरकार जल्द ही 500 डॉक्टरों की भर्ती करेगी। प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुँचीं। उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड का जायजा लिया और मलबा व शौचालयों की खराब स्थिति पर अधिकारियों को फटकार लगाई। मरीजों से बातचीत कर उन्होंने संतोष जताया कि फामेर्सी में पर्याप्त दवाइयाँ उपलब्ध थीं।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों व डॉक्टरों को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सीएमओ डॉ. सुखबीर सिंह ने नए भवन के निर्माण कार्य और अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए नए अस्पताल भवन का निर्माण चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। साथ ही शौचालयों के उन्नयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सुश्री राव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध करा रही हैं और फॉगिंग अभियान चला रही हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है, पर नागरिकों का सतर्क रहना भी जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के मलेरिया नियंत्रण प्रयासों की सराहना किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. सुखबीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश सभ्रवाल और एक्सईएन ऋषि सचदेवा भी मौजूद थे।