Greater Noida Suicide: 13वीं मंजिल से कूदा बेटा, मां ने भी लगा दी छलांग

Delhi Suicide News

Greater Noida Suicide: ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ऐस सिटी सोसाइटी (Ace City Society accident) में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। सोसाइटी की 13वीं मंज़िल से कूदकर एक महिला और उसके 11 वर्षीय पुत्र ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों के शवों को कब्ज़े में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। Greater Noida News

मृतका की पहचान 37 वर्षीय साक्षी चावला तथा उनके पुत्र दक्ष चावला के रूप में की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुबह के समय मां और बेटा एक साथ बालकनी से नीचे कूदे, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। पुलिस को घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें जीवन से मोहभंग की बात लिखी गई है।

जांच में यह तथ्य सामने आया कि बच्चा लंबे समय से मानसिक रोग से पीड़ित था। इसी कारण परिवार गहरे तनाव में था। अधिकारियों का कहना है कि संभवतः इसी दबाव के चलते मां ने अपने बेटे के साथ यह कदम उठाया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सन्नाटा छा गया। सोसाइटी के लोग इस हादसे को लेकर स्तब्ध हैं और परिवार की त्रासदी से व्यथित हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में अधिक स्पष्टता प्राप्त होगी। Greater Noida News

Lucknow BHU bribery case: लखनऊ सीबीआई कोर्ट का बीएचयू रिश्वत मामले में 9 साल बाद बड़ा फैसला