सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Roadways Bus Accident: ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ रोड पर शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में हरियाणा रोडवेज की बस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान ऐलनाबाद निवासी विमला और कृष्णा के रूप में हुई है। घायलों में सरोज, रोशनी, बिमला, राजबाला, शारदा देवी, सुनीता और सुभाष शामिल हैं। Sirsa News
सभी घायलों को उपचार के लिए सरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हादसा ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरी की ढाणी के समीप हुआ। सरसा से हनुमानगढ़ की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने तेज रफ्तार में आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली में ममेरा रोड की ढाणी से नरमा चुगाई के लिए जा रहे मजदूर सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे उसमें सवार महिलाएं और अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल सविता ने बताया कि ट्रैक्टर चालक अपनी साइड पर सही तरीके से चल रहा था, लेकिन पीछे से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ट्राली को टक्कर मार दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही ऐलनाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल सरसा पहुंचाया। चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए तफ्तीश जारी है।
सरसा रोडवेज डिपो के ड्यूटी इंचार्ज नंदलाल ने बताया कि बस में ड्राइवर हरफूल और कंडक्टर पीयूष कुमार की ड्यूटी थी। सुबह 6:50 बजे सरसा बस स्टैंड से राजस्थान के अनुपगढ़ के लिए रवाना हुई। बस जब ऐलनाबाद शहर से निकलकर बाजीगरों की ढाणी के पास पहुंची तो ट्रैक्टर-ट्रॉली को क्रॉस करते समय हादसा हो गया। बस में सवार सभी यात्री और कर्मचारी सुरक्षित बताए गए हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोगों को चोटें आईं। मामले की जांच जारी है।
हादसे पर मंत्री विज ने लिया संज्ञान, मामले की जांच हेतु कमेटी का गठन का आदेश
चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों के एक्सीडेंट होने के मामलों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा और इस कमेटी में तकनीकी अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के जांच अधिकारी को भी शामिल किया जाएगा। विज ने आज सिरसा में हरियाणा रोडवेज की बस से ट्रैक्टर-ट्राली के टकराने के कारण दो औरतों की मृत्यु होने पर कडा संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जांच करने के आदेश दिए। Sirsa News
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रोडवेज बसों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में जांच करने की भविष्य में प्रैक्टिस सेट कर दी जाए, ताकि जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी इस प्रकार की दुर्घटनाएं हरियाणा रोडवेज की बस के साथ होगी तो उसकी जांच जरूर की जाएगी। इन दुर्घटनाओं के बारे में एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिनमें तकनीकी अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के जांच अधिकारी भी शामिल किए जाएगें ताकि यह पता चल सकें कि सड़क दुर्घटनाओं में गलत कौन था यदि हमारे रोडवेज के ड्राइवर गलत ड्राइविंग करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरांपुर में हिन्दी दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन