थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं

Kairana News
Kairana News: थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: थाना समाधान दिवस में एसडीएम निधि भारद्वाज ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित आठ शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। Kairana News

शनिवार को कोतवाली प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने की। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 08 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष शिकायती-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। एसडीएम ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार सतीश यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, क्राइम इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, किलागेट चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव, इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई राहुल देशवाल आदि मौजूद रहे। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना समाधान दिवस में आठ शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ रोड पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, 2 की मौत, 7 घायल