जिले में खराब हालत की सड़कों की सुधरेगी हालत, मुख्यमंत्री ने दिए दुरुस्त करने के आदेश

Kaithal News
Kaithal News: सड़कों से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेती डीसी प्रीति

डीसी ने दी जिले में सड़कों की रिपोर्ट, कहा-खराब सड़कों की जल्द करवाई जा रही है मरम्मत

  • गुहला क्षेत्र में जलभराव से खराब हुई सड़कों पर जल्द काम शुरू करने के भी दिए निर्देश

कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने जिले में खराब सड़कों को तुरंत ठीक करने के निर्देश जारी किए हैं। सड़कों को लेकर वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले में कई सड़कों का जिक्र करते हुए तुरंत ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ढांड में महाराजा अग्रसेन चौक से बिजली घर चौक तक, गुहला में बौपुर से पंजाब बॉर्डर तक, कैथल से करनाल रोड, कैथल शहर में सेक्टर 18, 19, 20 व 21 की सड़कें, नगर परिषद क्षेत्र के तहत आने वाली सड़कों, अमरगढ़ गामड़ी व फ्रांसवाला रोड और पाई में पूंडरी-राजौंद रोड के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सड़़कों को ठीक करने के लिए जो भी काम किया जाना है, वह तुरंत करें। जिसकी मरम्मत की जा सकती है, उसकी तुरंत मरम्मत की जाए और जिसके टेंडर लगाकर दोबारा से बनाना है, उसे फिर से बनाया जाए। Kaithal News

डीसी प्रीति ने मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय निकाय विभाग व एचएसवीपी के अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि वे स्वयं इन सभी सड़कों का निरीक्षण करेंगी। साथ ही बौैपुर रोड की बरम को ठीक करवाया जा रहा है। फ्रांसवाला रोड की मरम्मत करवा दी गई है। कैथल-करनाल रोड पर जल्द काम शुरू करवाया जाएगा। सेक्टरों के अंदर सड़कों के लिए मरम्मत के टेंडर लगा दिए गए हैं। जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। शहर के अंदर सभी 31 वार्डाें की सड़कों की रिपोर्ट लेकर जरूरत अनुसार जल्द ही टेंडर लगाकर मरम्मत की जाएगी। डीसी ने यह भी बताया कि पाई में पूंडरी-राजौंद मार्ग का अवलोकन कर जल्द काम शुरू करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, एचएसवीपी के सीईओ वकील अहमद, डीएमसी कपिल, डीआरओ चंद्रमोहन, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सोमवीर सिंह, एक्सईएन वरुण कंसल, सुरेंद्र सिंह, मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन सतपाल, निकाय विभाग के एक्सईएन सुशील कुमार, डीआईओ दीपक खुराना, डीआईपीआरओ नसीब सैनी मौजूद रहे। Kaithal News

सड़क निर्माण में गुणवता से समझौता सहन नहीं: डीसी

डीसी प्रीति ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई समीक्षा के बाद शनिवार को अवकाश के बावजूद सड़कों से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और विस्तार से सड़कों की स्थिति पर आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे फील्ड स्टॉफ से जानकारी लेने के साथ-साथ स्वयं भी सड़कों का निरीक्षण करें।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जरूरत अनुसार सड़कों के जल्द से जल्द टेंडर लगाकर निर्धारित अवधि में उनका निर्माण कार्य पूरा करें। साथ ही सड़क निर्माण में गुणवता से किसी भी स्तर पर समझौता सहन नहीं होगा। अधिकारी सड़क निर्माण के दौरान उसकी निर्माण सामग्री पर बारीकि से नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि नई सड़क बनने के बाद यह जल्दी न टूटे और लोगों को परेशानी न हो।

गुहला क्षेत्र में जलभराव से खराब हुई सड़कों पर जल्द काम शुरू करने के भी दिए निर्देश | Kaithal News

डीसी प्रीति ने यह भी कहा कि गुहला क्षेत्र में जलभराव के कारण विभिन्न विभागों की जो सड़कें खराब हुई हैं। उन्हें जल्द ठीक करवाया जाए। सड़कों के किनारे जो भी नियमानुसार सौंदर्यकरण के लिए उपाय हों, वह पूरे किए जाएं। जिन सड़कों के टेंडर हो गए हैं, उन पर तुरंत काम शुरू करवाएं। जिन सड़कों के टेंडर होने हैं, इस प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। हरपथ एप पर आने वाली गड्डों की जानकारी मिलने पर तुरंत उन्हें भरवाने का काम करें। यदि किसी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण बने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सीपीए जोन-2 के चेयरपर्सन