हांगझाऊ (चीन) (एजेंसी) भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप 2025 में जापान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-1 से ड्रॉ खेला। इसके बाद हुए दूसरे मैच में चीन ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हरा दिया। इसी के साथ भारत महिला टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले भारत बनाम जापान मुकाबला ब्यूटी डुंग डुंग ने (सातवें मिनट) में शुरूआती गोल और जापान की शिहो कोबायाकावा ने (58वें मिनट) में किये गये गोल की बदौलत ड्रा पर छूटा। भारत के फाइनल में खेलने का फैसला चीन और दक्षिण कोरिया के मैच पर निर्भर था।
मुकाबले के शुरूआत में ब्यूटी डुंग डुंग ने (सातवें मिनट) में गोलकर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद भारत ने आक्रामक खेल जारी रखा और पहले क्वार्टर में स्कोर 1-0 रहा।
दूसरे क्वार्टर में जापान बराबरी के गोल की तलाश में उतरा और शुरूआती कुछ मिनटों में उसे एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारत ने बिना किसी परेशानी के उसे रोक दिया। भारतीय टीम ने गेंद पर कब्जे में रखते हुए आक्रमण खेल दिया, लेकिन जापान की रक्षापंक्ति मजबूत रही और पहले हाफ के बाद स्कोर 1-0 रहा। इसके बाद तीसरा क्वार्टर भी गोल रहित रहा।
अंतिम क्वार्टर में जापान ने बराबरी की कोशिश में अपने हमले तेज कर दिए। और भारतीय महिला हॉकी टीम का डिफेंस जापानी हमलों को विफल करता रहा। क्वार्टर के मध्य में, भारत ने वापसी की और कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल करके विरोधियों पर दबाव बना दिया। अंतिम मिनटों में, जापान ने शिहो कोबायाकावा (58वें मिनट) के जरिए गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। दोनों टीमें बराबरी पर रहीं और हूटर बजने तक स्कोर 1-1 से बराबर था। दिन के दूसरे सुपर4 के आखिरी मैच में चीन ने कोरिया को 1-0 से हरा दिया। इस परिणाम के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई। भारत तीन मैचों में चार अंकों के साथ सुपर4 तालिका में दूसरे स्थान पर है। फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा।