RG Kar Medical College: आरोपी मंगेतर मालदा से किया काबू

Uttar Pradesh News
Arrested

Kolkata student death case: कोलकाता। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आदिवासी छात्रा की संदिग्ध मृत्यु के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को छात्रा के मंगेतर को मालदा जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान उज्ज्वल सोरेन के रूप में हुई है, जो पुरुलिया जिले का निवासी बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर की गई। RG Kar Medical College News

मालदा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रा की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल आरोपी से लगातार पूछताछ चल रही है ताकि घटना के कारणों और परिस्थितियों की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके। सूत्रों के अनुसार, छात्रा की मौत 12 सितंबर को उस समय हुई थी, जब वह अपने मंगेतर और मालदा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर उज्ज्वल सोरेन के साथ मालदा में थी। मृतका दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट क्षेत्र की रहने वाली थी।

परिजनों का आरोप है कि यह मौत स्वाभाविक नहीं थी। छात्रा की मां ने सीधे-सीधे मंगेतर पर जिम्मेदारी डालते हुए कहा कि वह विवाह से बचना चाहता था, जबकि दोनों के बीच लंबे समय से घनिष्ठ संबंध थे। इसी मुद्दे पर बात करने के लिए छात्रा कुछ दिन पूर्व मालदा आई थी और शहर के एक होटल में कमरा लिया था। उसी कमरे में उसका शव बरामद किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार था, किन्तु पुलिस ने उसे रविवार को दबोच लिया। इंग्लिश बाजार थाना पुलिस ने इस मामले को अप्राकृतिक मृत्यु का मामला मानते हुए जांच प्रारम्भ कर दी है। RG Kar Medical College News

Ecuador shooting: इक्वाडोर में सैनिकों की वेशभूषा में आए हमलावरों ने की गोलीबारी, 7 की मौत