Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हरिद्वार में रुद्राभिषेक, पूरे देश में उत्साह का माहौल

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हरिद्वार में रुद्राभिषेक, पूरे देश में उत्साह का माहौल

हरिद्वार (एजेंसी)। Asia Cup 2025: एशिया कप में रविवार को दुबई में होने जा रहे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में भी इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर विशेष धार्मिक अनुष्ठान किया गया। श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े की ओर से निरंजनी अखाड़े स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर टीम इंडिया की जीत की कामना की गई। पूरे विधि-विधान से हुए इस अनुष्ठान में मंत्रोच्चारण और जलाभिषेक के बीच माहौल भक्तिमय हो उठा।

इस अवसर पर श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला केवल खेल भर नहीं होता, बल्कि यह करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारतीय सेना ने ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पाकिस्तान को धूल चटाई थी, उसी प्रकार आज भारतीय क्रिकेट टीम भी पाकिस्तानी टीम को पराजित कर देश का मान बढ़ाएगी। पंडित कौशिक ने कहा कि हरिद्वार की धरती हमेशा से देश और धर्म की रक्षा के संकल्पों की साक्षी रही है। आज उसी परंपरा के तहत भगवान शिव से प्रार्थना की गई है कि भारतीय क्रिकेट टीम जीत हासिल करे और तिरंगा लहराए। Asia Cup 2025

यह भी पढ़ें:– Cleanliness Campaign in Punjab: पंजाब के 2300 गांवों में सफ़ाई महाअभियान आज से शुरु, सब जगह एक साथ उठेंगे झाड़ू, चलेंगी जेसीबी