Haryana News: हरियाणा की बेटियों ने इंग्लैंड में जीता मेडल, भावुक हुए मां-बाप

Bhiwani News
Bhiwani News: हरियाणा की बेटियों ने इंग्लैंड में जीता मेडल, भावुक हुए मां-बाप

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Haryana News: इंग्लैंड के लीवरपुल मे 4 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के हरियाणा की तीन बेटियों ने जिनमें एक स्वर्ण व एक कांस्य व एक रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। ये तीनों ही बेटियां भिवानी जिला की निवासी है। इनमें जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक पदक विजेता कौलेंड की जुलिया को हराकर फैदरवेट वर्ग में विश्व चैंपियन बन गई है। वही 80 प्लस भार वर्ग में नुपुर श्योराण ने रजत पदक व 80 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा बोहरा ने कांस्य पदक प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाया है। Haryana News

जैस्मिन लंबोरिया द्वारा स्वर्ण पदक जीते जाने के बाद वे अब देश की नौंवी विश्व चैंपियन मुक्केबाज बन गई है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने के बाद जैस्मिन के पिता जयवीर, माता रविंद्र कौर व कोच संदीप ने मिठाई बांटकर खुशी जताई तथा कहा कि उनकी बेटी ने दिन-रात मेहनत की है। उन्हे अपनी बेटी पर विश्वास था कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में जरूर मैडल प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि जैस्मिन समय पर खेल के मैदान में पहुंचती तथा कड़ा अभ्यास करती। यह उनके खेल के प्रति डेडीगेशन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जैस्मिन की डाईट को लेकर उन्होंने कभी भेदभाव नहीं किया तथा वे उन खिलाड़ी बेटियों के परिजनों को कहना चाहेंगे कि वे अपने बच्चों पर विश्वास रखे तथा उन्हे खेलने का बेहतर माहौल उपलब्ध करवाएं। बेटियां जरूर माता-पिता व देश का नाम रोशन करेंगी।

वही नुपुर के पिता व कोच तथा पूजा बोहरा के कोच भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण ने बताया कि यह गौरव की बात है कि मैडल लाने वाली दोनों ही बेटियां भिवानी की है। जैस्मिन ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल लिया है। पूजा ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में व नुपुर ने 80 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में देश को मैडल दिलाया है। उनके द्वारा प्राप्त किए गए मैडल से ना केवल देश का गौरव बढ़ा है, बल्कि हरियाणा व भिवानी का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा हुआ है। इसके लिए इन खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत की थी, जिसका नतीजा उन्हे इस प्रतियोगिता के माध्यम से मिला है। उन्होंने कहा कि अभी भारत की खिलाडी मीनाक्षी का फाईनल होना बाकी है, उन्हे उनसे भी मैडल की उम्मीद है। इस मौके पर भिवानी निवासियों ने मिठाई बांटकर भिवानी की तीनों बेटियों की जीत पर खुशी मनाई। Haryana News

यह भी पढ़ें:– Telangana Weather: तेलंगाना में अगले 24 घंटों बहुत भारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी