Stray Dog Attack: खैरपुर निवासी पर बड़ोपल में आवारा कुत्ते का हमला, गंभीर

Fatehabad News
Stray Dogs: सांकेतिक फोटो

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Stray Dog Attack: गांव बड़ोपल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आवारा कुत्ते ने राह चलते एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान खैरपुर निवासी कैलाश पुत्र बृजलाल के रूप में हुई है, जो किसी कार्य से गांव आया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैलाश जैसे ही गांव के मुख्य रास्ते से गुजर रहा था, तभी एक आवारा कुत्ता उस पर झपट पड़ा और उसे काट लिया। Fatehabad News

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घायल को संभालते हुए प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गौरतलब है कि बड़ोपल गांव में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इससे पहले भी ऐसे कई मामूली घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। Fatehabad News